Ajab GajabBhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsTechnology

भोपाल के 36 से ज्‍यादा इलाकों में आज नहीं रहेगी बिजली, 2 से 6 घंटे के लिए होगी कटौती…

भोपाल : राजधानी भोपाल में 36 से ज्यादा इलाकों में आज बिजली की कटौती की जाएगी। इन इलाकों में 2 से 6 घंटे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बिजली कंपनी मेंटेनेंस का कार्य कर रही है। जिस वजह से कुछ इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं की जाएगी। इसलिए आप बिजली से जुड़ा काम तुरंत निपटा लें। आइए जानते है कौन से है वो इलाके।

इन इलाकों में होगी कटौती

आज शहर के जिन इलाकों में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी उसमें बैरागढ़ गांव, छोला, भीमनगर, होशंगाबाद रोड, न्यू कबाड़खाना, कटारा, गिरनार हिल्स, नंदन पैलेस, सिंधू भवन, अमरावतखुर्द, कांग्रेस भवन, पवित्र परिसर, चित्रकूट, गीत स्कॉय विला, कृष्णा हाइट, गेहूंखेड़ा, सागर रॉयल, ओम नगर, चंद्रिता नगर, लक्ष्मी परिसर, गणेश मंदिर और उसके आसपास के इलाके शामिल है।

2 से 6 घंटे रहेगी बत्ती गुल, जानें समय

बिजली विभाग ने बताया कि आज कुछ इलाकों में मेंटेनेंस कार्य के चलते कुछ इलाकों में कटौती की जाएगी। ये कटौती 6 सिफ्ट में अलग-अलग समय होगी। जिसमें सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक अमरावतखुर्द, गिरनार हिल्स, रॉयल होम्स, चित्रकूट, गीत स्कॉय विला, होशंगाबाद रोड, सागर रॉयल, चंद्रिता नगर, तिलक नगर, नंदन पैलेस, कटारा, लक्ष्मी परिसर, गणेश मंदिर, छोला, सिंधू भवन, कांग्रेस भवन, न्यू कबाड़खाना प्रेमकुटी, भीमनगर, ओम नगर और आसपास के इलाके शामिल हैं।

6 सिफ्ट में होगी कटौती

आज भोपाल में सुबह 9.30 से दोपहर 2.30 बजे तक सिग्नेचर 360, पवित्र परिसर, कृष्णा हाइट, कस्तूरी रॉयल, इंद्रप्रस्थ हाइट एवं आसपास के इलाके में बिजली सप्‍लाई बंद रहेगी। वहीं सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक आकृति इन्क्लेव, इंडस गार्डन, रोहितास एवं आसपास के इलाकों में कटौती की जाएगी। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बैरागढ़ गांव, आदर्श नगर, नई बस्ती एवं आसपास के इलाकों में बिजली नहीं होगी। फिर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक साक्षी ढाबा के आसपास के इलाके में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद रहेगी। वहीं सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक गेहूंखेड़ा, सेंट जोसेफ स्कूल के आसपास के इलाके में ये कटौती जारी रहेगी।

%d