TechTechnology

Vivo V25 Pro 5G : आज हो रहा है लांच , जानिए कहाँ मिलेगा डिस्काउंट

वीवो ने भारत में अपने नये V25 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की तरफ से यह एक मिड रेंज सेगमेंट की स्मार्टफोन है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Vivo अपने स्मार्टफोन्स में कई ऐसे फीचर्स प्रदान करता है जिसकी वजह से उनके स्मार्टफोन्स काफी स्टाइलिश और यूनिक लगने लगते हैं.

Vivo V25 Pro में भी कंपनी ने ऐसा ही एक फीचर दिया है. इस स्मार्टफोन को ज्यादा देर तक धूप में रखने से इसका बैक पैनल रंग बदल देता है और ब्लैक कलर का हो जाता है. इस तरह के फीचर्स हम पहले भी Vivo के पुराने सीरीज के स्मार्टफोन्स में देख चुके हैं. अगर आप भी अपने लिए Vivo की V25 Pro स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो इस स्टोरी में हम आपको स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातें बताने वाले हैं.

Vivo V25 Pro के फीचर्स

vivo v25 pro 5g specifications

वीवो वी25 प्रो 5जी में 6.5 इंच का एफएचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. यह एचडीआर 10+ सर्टिफिकेशन, नेटफ्लिक्स एचडीआर सर्टिफिकेशन और एसजीएस लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आता है. यह मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 चिपसेट द्वारा संचालित है जो 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है. यह एंड्रॉयड 12 पर आधारित फनटचओएस 12 पर चलता है.

फोटोग्राफी के लिए, स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड-एंगल और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, यह 32MP का फ्रंट-फेसिंग पंच होल कैमरा के साथ आता है.

जहां तक बैटरी की बात है, वीवो वी25 प्रो में 4,800 एमएएच की बैटरी है जो 66W फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करती है. कंपनी के अनुसार, स्मार्टफोन की स्मार्ट चार्जिंग इंजन तकनीक बैटरी के खराब होने और चार्जिंग के दौरान उत्पन्न होने वाली गर्मी को कम करती है, जिससे समग्र बैटरी लाइफ बेहतर होती है. साथ ही, स्मार्टफोन Funtouch OS12 पर चलता है जो लेटेस्ट Android 12 प्लेटफॉर्म पर आधारित है.

जानिए कहाँ मिलेगी छुट

Photo: vivo v25 pro 5g, credit: smart zone

वीवो वी25 प्रो को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. रंग के मामले में, यह सेलिंग ब्लू और प्योर ब्लैक कलर वेरिएंट में आता है.

स्मार्टफोन भारत में 25 अगस्त को फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. डिवाइस की प्री-बुकिंग करने वाले खरीदारों को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 3,500 रुपये की छूट मिलेगी. उन्हें 3,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा.

%d