Ajab GajabBhopalFEATUREDGeneralGwalior newsHealthIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsReligiousVia Social Media

नारियल की चोट से घायल हुए पंडित प्रदीप मिश्रा, चिकित्सकों ने दी आराम की सलाह, कथा स्थगित…

भोपाल : शिवपुराण की कथा सुनाकर लोगों में देवाधिदेव महादेव की भक्ति का भाव जगाने वाले प्रसिद्द कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा घायल हो गए हैं, उनके सिर में नारियल से चोट लगी है, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें आराम की सलाह दी है, जिसके चलते उनकी आगे की सभी कथाएं स्थगित कर दी गई है। मनासा के लोगों को ये बात सुनकर बहुत निराशा हुई है लेकिन वे पंडित प्रदीप मिश्रा के जल्दी स्वस्थ होने की कामना महादेव से कर रहे हैं, आपको बता दें कि लंबे समय से किये जा रहे प्रयासों के बाद नीमच के मनासा में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन होना तय हुआ था लेकिन इसी बीच वे महादेव की होली के दौरान भीड़ में से फेंके गए नारियल से घायल हो गए।

गुलाल के साथ किसी ने फेंका नारियल, पंडित प्रदीप मिश्रा घायल 

जानकारी के अनुसार आष्टा में आयोजित महादेव की होली के दौरान रंगों के बीच किसी ने नारियल भी फेंका दिया जो पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर में जाकर लगा जिससे वे घायल हो गए, उन्हें डॉक्टर्स को दिखाया गया, डॉक्टर्स ने चैक अप के बाद सलाह दी कि अब आपको आराम करना है, जिसके बाद निर्णय लिया गया कि अब एक महीने तक कोई कथा नहीं होगी।

डॉक्टर्स ने आराम करने की दी सलाह, मनासा की कथा स्थगित

कुछ दिन बाद ही मनासा में शिवपुराण कथा होने वाली थी जिसकी पूरी तैयारियां हो चुकी थीं, भक्तों में बहुत उत्साह था लेकिन अब इस घटना से उन्हें मायूसी हाथ लगी है लेकिन वे पंडित प्रदीप मिश्रा के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना शिव शम्भू से कर रहे हैं, उधर पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यालय की तरफ से बताया गया है कि मनासा की कथा स्थगित कर दी गई है ये अगले साल आयोजित की जाएगी जिसका सारा खर्चा कुबेरेश्वर समिति सीहोर द्वारा वहन किया जाएगा।

%d