BhopalMadhya Pradesh

मध्यप्रदेश : भोपाल के 9 थानों के टीआई बदले गए…

भोपाल,। राजधानी भोपाल के 9 थानों के टीआई के प्रभार में फेरबदल किया गया है। जारी सूची में टीआई रूपेश दुबे को निशातपुरा थाने, भान सिंह प्रजापति को कटाराहिल्स थाने, मनीषराज सिंह भदौरिया को हबीबगंज थाने, चतुर्भुज राठौर को ऐशबाग थाने, अनिल बाजपेयी को कमलानगर थाने, विजय सिसौदिया को कोहेफिजा थाने, सौरभ पांडेय को शाहजहांनाबाद थाने, जहीर खान को गौतमनगर थाने औऱ उमेश यादव को स्टेशन बजरिया थाने से हटाकर श्यामला हिल्स थाने भेजा गया। पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर के अनुमोदित आदेश पर हेडक्वार्टर DCP ने आदेश जारी किए है

%d