Ajab GajabBhopalBy-electionFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPoliticsVia Social Media

इंदौर से कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन फॉर्म वापस लिया…

भोपाल : मध्य प्रदेश से कांग्रेस को इंदौर सीट से बड़ा झटका लगा है, आज नाम वापसी के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन फॉर्म वापस ले लिया है, वे भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के सामने कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी थे। कलेक्ट्रेट में अक्षय कांति वरिष्ठ नेता रमेश मेंदोला के साथ नजर आये। कैलाश विजयवर्गीय ने अक्षय बम के साथ एक तस्वीर साझा की है और लिखा है, अक्षय कांति का भाजपा परिवार में स्वागत है, माना जा रहा है अक्षय कांति आज ही भाजपा ज्वाइन करेंगे।

भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के सामने कांग्रेस ने छोड़ा मैदान 

देश में परिवर्तन की लहर के दावे कर रही और संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस को इंदौर से बड़ा झटका लगा है, पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने आज नामांकन वापसी के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट जाकर अपना फॉर्म वापस ले लिया, यानि इंदौर सीट से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी को कड़ी टक्कर देने के लिए खड़े हुए कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने उन्हें खुला मैदान दे दिया है।

कैलाश विजयवर्गीय ने X पर लिखा – अक्षय बम का स्वागत है  

आज सीनियर लीडर भाजपा विधायक रमेश मेंदोला और कुछ अन्य नेताओं के साथ अक्षय कलेक्ट्रेट में नजर आये और वहां से फॉर्म वापस लेकर निकल गए जाते समय मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने ये कहते हुए मीडिया को टाल दिया कि यहाँ मीडिया अलाऊ नहीं है, लेकिन कलेक्टर आशीष सिंह ने अक्षय बम ने नामांकन फॉर्म वापसी की पुष्टि की है,  उधर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गाड़ी में अपने साथ बैठे अख्स्य कांति बम की एक तस्वीर साझा की है और लिखा है .. अक्षय कांति बम का भाजपा में स्वागत है।

घर के बाहर पुलिस तैनात, आज ज्वाइन करेंगे BJP!  

उधर खबर ये भी है कि अक्षय कांति बम के घर के बाहर पुलिस लगा दी गई है, उनके फॉर्म वापसी के फैसले के बाद कहीं कांग्रेसी उत्तेजित होकर किसी तरह का हंगामा न करें इसलिए पुलिस तैनात की गई है, माना जा रहा है कि अक्षय कांति बम आज ही भोपाल पहंचकर भाजपा ज्वाइन करेंगे।

%d