Madhya Pradesh

शाओमी का नया स्मार्टफोन Xiaomi Mi Mix 4 , 10 अगस्त को होगा लॉन्च

चायनीज़ मल्टीनेशनल कंपनी शाओमी (Xiaomi) जल्द ही बाजार में स्मार्ट फ़ोन का नया मॉडल Xiaomi Mi MIX 4 लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस डिवाइस की लॉन्च डेट का खुलासा एक वीबो पोस्ट के जरिए किया है। यह फोन शाओमी की होम मार्केट में 10 अगस्त को अनाउंस होगा। Mi MIX 4 के साथ कंपनी अपनी MIX लाइनअप को पुनर्जीवित कर रही है। इस लाइनअप का पिछला फोन Mi MIX 3 था जो २०१९ में लॉन्च किया गया था।

शाओमी इस लाइनअप में हमेशा नए फीचर्स लेकर आती है जो थोड़ा हटकर होते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि Xiaomi Mi MIX 4 में इन-डिस्प्ले कैमरा होगा जो पूरी तरह से स्क्रीन के अन्दर होगा और फुल-स्क्रीन एक्सपीरियंस देगा। कुछ खबरों के हिसाब से कंपनी इस लॉन्च इवेंट पर Mi CC11 सीरीज और Mi Pad 5 की भी घोषणा कर सकती है।इसी इवेंट पर कम्पनी के कस्टम OS MIUI 13 का अनाउंसमेंट भी हो सकता है।

Xiaomi Mi MIX 4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन – मॉडल नंबर 2016118C के साथ शाओमी का एक फोन 3C और TENAA जैसे चीनी सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा जा चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि यही डिवाइस Mi MIX 4 फोन है। लीक्स के मुताबिक, इस फोन में कर्व्ड एज वाली 6.67-इंच FHD + OLED डिस्प्ले होगी जो शायद 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। यह फोन Qualcomm Snapdragon 888 Plus चिपसेट से लैस होगा और आउट-ऑफ-बॉक्स एंड्रॉइड 11 पर आधारित MIUI 12.5 कस्टम स्किन पर चलेगा।

MIX 4 में 5000mAh बैटरी हो सकती है जो 120W फास्ट चार्जिंग और 70W या 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी।कहा जा रहा है कि Xiaomi Mi MIX 4 की बैक पर तीन कैमरा होंगे, जिसमें एक 50MP का Samsung GN1s प्राइमरी सेंसर, एक 48MP अल्ट्रावाइड लेंस और एक 48MP टेलीफोटो लेंस हो सकता है। फोन का वजन 226 ग्राम होने की उम्मीद है और इसमें इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा होगा। ख़बरों के मुताबिक, Mi MIX 4 की कीमत 6000 युआन होगी जो लगभग 69000 रुपये बनते हैं।

%d