Ajab GajabEntertainmentFashionFEATURED

आइए आज आपको मिलवाते हैं तारक मेहता वाले जेठालाल की दुकान के असली मालिक से

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा.’ इस सीरियल का नाम अपने जरुर सुना होगा. और शायद कभी न कभी आपने यह टीवी सीरियल देखा भी होगा.  लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे इस सीरियल को 13 साल बीत चुके हैं. साल 2008 में शुरू हुए इस शो ने आज लोगों के दिलों में अपना नाम बना लिया है.

इस शो की खास बात यह है कि इसके सभी किरदार ही नहीं बल्कि सीन भी बेहद फनी हैं. इसमें टप्पू की मस्ती, चंपक चाचाजी का ज्ञान और हमेशा परेशानी में रहने वाले जेठालाल का बहुत मनोरंजन होता है. शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों के इतना करीब है कि अभी तक कोई दूसरा शो इस शो की टीआरपी को मात नहीं दे पाया है. इस शो की हर एक चीज मशहूर हुई है.

पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गई दुकान

 यह शो आम लोगों की दिनचर्या पर आधारित है. इसमें गोकुलधाम सोसायटी के सदस्य भी काम करते हैं. इसमें पोपट लाल पत्रकार हैं तो मेहता साहब लेखक हैं. आत्माराम तुक्काराम कोचिंग भी चलाते हैं और सोसायटी के सेक्रेटरी भी हैं. वहीं जेठालाल चंपक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान का काम संभालते हैं. और आपको जानकार हैरानी होगी कि यह दुकान सिर्फ शो में नहीं बल्कि सच में है. जेठालाल की गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान की बात करें तो यह अब पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गई है. आज हम आपको इस दुकान के असली मालिक के बारे में बताएंगे.

शो में अक्सर इस स्टोर पर ग्राहकों की लंबी लाइन देखने को मिलती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हकीकत में भी इस दुकान पर लोगों की कतार लगी रहती है. शो में आपने देखा होगा कि कैसे जेठालाल रोज तैयार होकर इस दुकान पर पहुंच जाता है. दुकान में 3 कर्मचारी भी मौजूद हैं. नटू काका, बाघा और मदन. इस दुकान को शो के हर एपिसोड में जरूर दिखाया जाता है.

मुंबई के खार इलाके में स्थित है दुकान

आपको बता दें कि यह दुकान दरअसल मुंबई के खार में स्थित है. इसके मालिक का नाम शेखर गडियार है. जो शो के लिए अपनी दुकान किराए पर देता है. शो में आने से पहले दुकान का नाम शेखर इलेक्ट्रॉनिक्स होता था. लेकिन गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से मशहूर होने के बाद शेखर ने इसका नाम बदलकर गडा इलेक्ट्रॉनिक्स कर दिया.

ग्राहक से ज्यादा लोग दुकान पर घूमने आते हैं

दुकान के मूल मालिक शेखर ने बताया, “मैं दुकान को शूटिंग पर देने से डरता था कही कुछ टूट न जाए, लेकिन आज तक कुछ भी क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है. शो के कारण अब ग्राहकों से ज्यादा पर्यटक दुकान पर आते हैं.” इस शो की वजह से मुंबई में शेखर की दुकान काफी लोकप्रिय हो गई है.