Ajab GajabBhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNews

लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 2 लाख 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा…

भोपाल : लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है। लेकिन इसके बावजूद भी रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार लोकायुक्त द्वारा ऐसे भ्रष्ट अफसरों की धर पकड़ की जा रही है। इसी बीच बड़ी कार्रवाई उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 2 लाख 10 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला

उज्जैन लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फरियादी किसान घनश्याम चौधरी ने लोकायुक्त कार्यालय में एक शिकायती आवेदन दिया था, जिसमें फरियादी ने आवेदन में जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक के अनुसार जिले के बरोठा क्षेत्र के पटाड़ा गांव में रहने वाले किसान की करीब 14 बीघा जमीन के सीमांकन के बदले पटवारी मनोहर बिलावलिया द्वारा उससे 2.10 लाख रिश्वत की मांग की गई। 1.90 लाख रुपए में बात हुई है और किसान द्वारा डेढ़ लाख रुपए देने की बात तय हुई थी।

लोकायुक्त ने पहले तो शिकायतकर्ता किसान घनश्याम चौधरी ने की शिकायत का सत्यापन करवाया गया। जिसमें बातचीत के दौरान आरोपीगण द्वारा 1.90 लाख रुपए में बात तय हुई। आवेदन पत्र के सत्यापन एवं आरोपियों से हुई बातचीत के आधार पर शुक्रवार को पटवारी द्वारा किसान को इंदौर जिले के मांगलिया में रुपए देने के लिए बुलाया जैसे ही पटवारी ने किसान से रुपए की थैली और चेक लिया वैसे ही टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को दबोच लिया। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।

%d