BhopalMadhya Pradesh

उद्धव ठाकरे के घर को मिली बम से उड़ाने की धमकी

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित निवास मातोश्री को रविवार को बम से उड़ाने धमकी मिली है. इसके बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुंबई क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि शनिवार रात को मातोश्री के लैंडलाइन पर तीन से चार बार फोन आया. फोन दुबई के किसी नंबर से आया था. लैंड लाइन पर 4 बार फोन आने की बात कही जा रही है. फोन करने वाले शख्स ने मातोश्री को
बम से उड़ाने की धमकी दी है.

सीएम आवास के आसपास अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात

हालांकि ऑपरेटर ने फोन कॉल ट्रांसफर नहीं की और इसके बाद पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. फोन कॉल आने के बाद महाराष्ट्र के गृह विभाग ने अधिकारियों को सीएम के घर और आसपास के इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा. इसके आधार पर रविवार को यहां अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा उस शख्स का पता लगाया जा रहा है, जिसनें मुख्यमंत्री आवास पर फोन किया था.

पहले भी मिल चुकी है धमकी

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र में उद्धव के घर मातोश्री को उड़ाने की धमकी भी दी जा चुकी है. जिस वक्त यह वाकया हुआ था, उस समय महाराष्ट्र के सीएम शरद पवार थे. उद्धव ठाकरे ने साल 2019 में महाअघाड़ी की सरकार के सीएम पद की शपथ ली थी. उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे भी महाराष्ट्र की सरकार में मंत्री हैं.