BhopalBy-electionFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

भोपाल में PM मोदी का रोड शो, यह रहेगी आम जनता के लिए रोड व्यवस्था…

भोपाल : 24 अप्रैल बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल में रोड शो करने जा रहे है, इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। भोपाल आगमन मार्ग एवं रोड शो के दौरान यातायात प्रबंधन व्यवस्था तय की गई है। प्रधानमंत्री 24 अप्रैल शाम 7 बजे पुराना विमानतल से रवाना होकर नरसिंहगढ़ तिराहा लालघाटी , व्हीआईपी रोड, रेतघाट चैराहा, पाॅलिटेक्निक काॅलेज चैराहा, के एन.प्रधान तिराहा, गांधीपार्क होकर मालवीय नगर तिराहा पहुंचेगे जहां से प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो प्रारम्भ होगा।

रोड शो का मार्ग

 रोड शो का मार्ग मालवीय नगर, रोशनपुरा अपैक्स बैंक तिराहा तक रहेगा । रोड शो समापन पश्चात प्रधानमंत्री महोदय का कारकेट अटल पथ चैराहा, प्लेटिनम प्लाजा से दाहिने मुड़कर जवाहर चैक, डिपो चैराहा, स्काउट गाईड तिराहा, पाॅलिटेक्निक चैराहा होकर व्हीआईपी रोड लालघाटी से पुराना विमानतल पहुंचेंगे ।

प्रधानमंत्री के आगमन रोड शो व प्रस्थान के दौरान डायवर्सन, वाहन पार्किंग व यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी:-

1. यात्री बसों के लिए आवागमन परिवर्तित मार्ग-(समय प्रातः 11ः00 बजे से रात्रि 21ः00 बजे /प्रस्थान समय तक)

2. इंदौर, देवास की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसें खजूरी सड़क, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टेण्ड तक आ-जा सकेंगी ।

3. राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से आने वाली बसें मुबारकपुर चैराहा, खजूरी सड़क, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टेण्ड तक आ-जा सकेंगी ।

4. आईएसबीटी बस स्टेण्ड की ओर आने वाली बसें पटेल नगर चौराहा , प्रभात चैराहा, आईएसबीटी चौराहा से बस स्टैण्ड तक आ सकेंगे ।

भोपाल रेलवे स्टेशन, नादरा बस स्टैण्ड एवं पुराना शहर की ओर आवागमन- (सायं 15ः00 बजे से रात्रि 21ः30 बजे/प्रस्थान समय तक)

1. जो यात्री पुराना शहर रेलवे स्टेशन पर आना चाहेंगे वह निम्नलिखित परिवर्तित मार्गों का उपयोग कर सकते हैं-

2.गांधीनगर चौराहा , करौंद चौराहा , बेस्ट प्राईज तिराहा, जेपी नगर ओव्हर ब्रिज, छोला तिराहा होते हुए नादरा बस स्टैण्ड एवं समानान्तर मार्ग से रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकेगे। नये शहर से जाने हेतु बोर्ड आफिस चौराहा, डीबी माॅल चैराहा, सुभाष नगर रेलवे ओव्हर ब्रिज, प्रभात चौराहा, अशोका गार्डन 80 फीट रोड होते हुए रेलवे प्लेट फार्म नम्बर 01 तक पहुंच सकेंगे तथा भारत टाकीज रेलवे ओव्हर ब्रिज होकर संगम तिराहा, अल्पना तिराहा होकर नादरा बस स्टैण्ड तक आ-जा सकेंगे ।

3. रानी कमलापति रेलवे स्टेषन, आईएसबीटी बस स्टैण्ड एवं नया शहर आवागमन – (सायं 15ः00 बजे से रात्रि 21ः30 बजे/प्रस्थान समय तक)

 पुराना शहर से नये शहर आने के लिए निम्नलिखित परिवर्तित मार्गों का उपयोग कर सकते हैं, संगम टाकीज तिराहा, भारत टाकीज रेलवे ओव्हर ब्रिज, 80 फीट रोड अषोका गार्डन, प्रभात चैराहा, सुभाष फाटक रेलवे ओव्हर ब्रिज, डीबी माॅल, बोर्ड आफिस होकर आवागमन कर सकेंगे, भदभदा चौराहा , नेहरू नगर, मैनिट चैराहा, कोलार गेस्ट हाउस तिराहा, राजीव गांधी चैराहा, 7 नम्बर चौराहा , मानसरोवर तिराहा से होकर आवागमन कर सकेंगे।

4. एयरपोर्ट आवागमन (सायं 17ः00 बजे से रात्रि 21ः30 बजे/प्रस्थान समय तक)

 राजाभोज विमानतल की ओर जाने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि-

व बोर्ड आफिस, ज्योति टाकीज, गोविन्दपुरा टर्निंग, केरियर काॅलेज तिराहा, आईटीआई तिराहा, जेके रोड तिराहा, मिनाल रेसिडेंसी/अयोध्यानगर तिराहा, अयोध्या बायपास, करौंद चैराहा, नई जेल , गांधी नगर होते हुए आवागमन कर सकेंगे ।  अथवा

व लिंक रोड नम्बर 03, मैनिट चैराहा, भदभदा चैराहा, नीलबड़, मुगालिया छाप , खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुरा चैराहा , गांधीनगर , होकर राजाभोज विमानतल की ओर आवागमन कर सकेंगे।

रोड शो कार्यक्रम के दौरान आम जनता के लिए डायवर्सन व्यवस्था 

माननीय प्रधानमंत्री महोदय के रोड शो के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम तिराहे से माता मंदिर चैराहे तक, रोषनपुरा चैराहे से डिपो चैराहे तक, गांधी पार्क तिराहे से रेतघात चैराहा तक सामान्य यातायात निम्नानुसार परिवर्तित मार्गों से आवागमन कर सकेंगे -जो वाहन रेतघाट से पालिटेक्निक चैराहा, न्यू मार्केट की की ओर जाना चाहते है वे राॅयल मार्केट, हमीदिया रोड, अल्पना तिराहा, भारत टाकीज से पुल बोगदा, प्रभात चैराहा, सुभाष नगर रेलवे ओव्हर ब्रिज होकर एमपी नगर की ओर आवागमन कर सकते हैं। जो वाहन मातामंदिर, न्यू मार्केट रोषनपुरा से रेतघाट माती मस्जिद की ओर जाना चाहते हैं वे लिंक रोड नंबर-2 से होते हुये बोर्ड आफिस चैराहा, डीबी माॅल, प्रेस काॅम्प्लेक्स, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाॅकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगे। जो वाहन नये शहर से सीहोर की ओर जाना चाहते हैं वह वाहन लिंक रोड नम्बर 03, मैनिट चैराहा, भदभदा चैराहा, नीलबड़, रातीबढ़, झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे। बोर्ड आफिस, ज्योति टाकीज, गोविन्दपुरा टर्निंग, केरियर काॅलेज तिराहा, आईटीआई तिराहा, जेके रोड तिराहा, रत्नागिरी तिराहा, पटेल नगर बायपास होकर आवागमन कर सकेंगे। आकस्मिक सेवाओं से संबंधित वाहन पुलिस नियंत्रण कक्ष तिराहे से 7 वीं वाहिनी तिराहा, खटलापुरा रोड, के.एन. प्रधान तिरहा होकर आ जा सकेंगे।

रोड शो कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों के लिए मार्ग व पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगीः-

लाल परेड ग्राउण्ड पार्किंग – करोंद, हमीदिया रोड, बस स्टेण्ड, की ओर से अल्पना तिराहा, लिली टॉकीज चैराहा, पुलिस मुख्यालय के सामने से आकर लाल परेड ग्राउण्ड में बस, चार पहिया, दो पहिया खड़े हो सकेगें । पैदल जाने के लिये विंध्य कोठी गेट, एम.एल.विश्राम गृह होकर एयरटेल, मालवीय नगर चैराहा जा सकेंगे। एम.एल.ए. रेस्ट हाउस पार्किंग – होशंगाबाद रोड़, हबीबगंज की ओर से आने वाले वाहन लिंक रोड नं. 01 से होकर अंकुर स्कूल तिराहा तक आयेगें जंहा से दाहिने मुड़कर पत्रकार भवन तिराहा आकर सवारी को ड्राप करेंगे बाद वाहन को एम.एल.ए. रेस्ट हाउस पार्किंग स्थल पर खड़े करेंगे।  बिरला मंदिर से वल्वभ भवन के मध्य पार्किंग – गोविंदपुरा, रायसेन रोड़, पिपलानी, अवधपुरी की ओर से आने वाले वाहन आई.एस.बी.टी. चैराहा, ज्योति टॉकीज चैराहा, बोर्ड ऑफिस चैराहा, 1250 चैराहा ठंडी सड़क होकर वल्वभ भवन से विरला मंदिर के सामने के रोड़ पर वाहन खड़ी कर लोग कार्यक्रम स्थल तक पैदल जा सकेंगे। टी.टी.नगर स्टेडियम के सामने – (स्मार्ट रोड़, राम मंदिर से लेकर मॉडल स्कूल तक पार्किंग स्थल (व्ही.व्ही.आई.पी मार्ग अटल पथ को छोडकर) – कोलार रोड़, नेहरु नगर, सीहोर की ओर, भदभदाध्मेनिट, माता मंदिर चैराहा होकर पार्किंग स्थल में वाहन खडी कर कार्यक्रम स्थल तक पहुँच सकेंगे ।

 उक्त मार्ग पर वाहन शाम 06.00 बजे तक आ सकेंगे । 

 टी.टी.नगर दशहरा मैदान से  12 दफ्तर रोड़, कस्तूरबा स्कूल के सामने रिक्त मैदान तक पार्किंग- सीहोर, फंदा, खजूरी सड़क, रातीबड़, बैरसिया की ओर से आने वाले वाहन खजूरी मस्जिद से दाहिने मूड़कर मूगलिया छाप से होकर भदभदा चैराहा, डिपो चैराहा, यूनिक कॉलेज से लेफ्ट टर्न कर पार्किंग स्थल तक पहुँच सकेंगे ।

नोट – उक्त मार्ग पर वाहन शाम 06.00 बजे तक आ सकेंगे । 

 रविन्द्र भवन पार्किंग -आयोजन मे सम्मलित होने वाले कार्यकर्ता, पदाधिकारी अपने चार पहिया वाहन, बाणगंगा चौराहा से जन संपर्क कार्यालय से होकर अंदर पार्किंग स्थल पर खड़े कर सकेंगे। एमव्हीएम ग्राउण्ड पार्किंग स्थल-  मंत्री, विधायक एवं संगठन के प्रभारी जनों के वाहन उक्त ग्राउण्ड में खड़े हो सकेंगे। सी.पी.कार्यालय पार्किंग स्थल – सभी शासकीय वाहन उक्त स्थान पर खड़े कर सकेंगे।

नोट- सभी प्रकार के भारी वाहन कार्यक्रम स्थल, व्हीव्हीआईपी मार्ग व शहर के अन्दर प्रातः 10ः00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे। आम जनता से अनुरोध है कि परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें। यातायात में असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।

%d