Sports

होटल रूम खराब मिला तो धोनी से विवाद, IPL छोड़ लौटे सुरेश रैना,टीम मालिक बोले : ‘सफलता सिर चढ़ जाती है’

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग कि बेहतरीन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के अहम् खिलाड़ी सुरेश रैना हाल ही में टीम छोड़कर भारत वापस लौट आए हैं. इसके पहले इसके पीछे कि वजह निजी कारण बताया गया था, लेकिन अब एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है. जी हाँ टीम चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन. श्रीनिवासन ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, सुरेश के सर पर सफलता चढ़ गई है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने ख़बरों कि पुष्टि करते हुए ये बताया है कि, सुरेश रैना ने खराब होटल रूम और कोरोना वायरस के डर की वजह से IPL 2020 छोड़कर स्वदेश लौट आए हैं. ‘आउटलुक’ के अनुसार, होटल रूम को लेकर उनके और टीम के कप्तान एमएस धोनी के बीच भी विवाद भी हुआ. कैप्टन कूल ने ऑलराउंडर को मनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और टूर्नमेंट छोड़ने का फैसला किया.

श्रीनिवासन ने कहा, ‘रैना एपिसोड से टीम उबर चुकी है. मैं समझता हूं कि अगर आप खुश नहीं हैं तो वापस लौट जाएग. मैं किसी पर कुछ करने के लिए दबाव नहीं डाल सकता हूं. कई बार सफलता आपके सिर पर चढ़ जाती है….’ साथ ही उन्होंने कहा कि उनके और धोनी के बीच बात हुई है. कप्तान ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि अगर कोरोना के केस बढ़े तो भी चिंता की बात नहीं है. धोनी ने टीम के साथ जूम कॉल पर बात की है और सभी को सुरक्षित रहने को कहा है.

%d