Corona Virus

इंदौर से दुबई जाने वाली फ्लाइट में छह यात्री कोरोना पाजिटिव तीन यात्री इंदौर के

इंदौर से दुबई रवाना होने वाली साप्ताहिक फ्लाइट में जाने वाले छह यात्री कोरोना पाजिटिव पाए गए। देवी अहिल्याबाई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दुबई जाने से पहले होने वाली जरूरी जांच में अभी तक छह यात्री संक्रमित पाए गए। इन संक्रमित यात्रियों में से तीन इंदौर के, दो भोपाल के और एक यात्री ग्वालियर का है। इंदौर विमानतल अधिकारियों के अनुसार इंदौर के तीन संक्रमितों में दो पुरुष और एक महिला यात्री है, वहीं भोपाल के संक्रमितों में एक पुरुष व एक महिला यात्री है। संक्रमित पाए गए यात्रियों को कोरोना प्रोटोकाल के तहत हवाईअड्डे से सीधा अस्पताल भेजा गया है।पिछले सप्ताह भी दुबई जाने वाली फ्लाइट में पांच लोग पाजिटिव पाए गए थे, जिनमें से दो यात्री इंदौर के थे, जबकि तीन यात्री भोपाल के थे। दोपहर 12:35 पर इंदौर से रवाना होने वाली उड़ान पहले बेंगलुरु से यात्री को लेकर यहां आती है, यहां से अन्य यात्री सवार होते हैं, फिर यह उड़ान दुबई पहुंचती है। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार खबर लिखे जाने तक आधे यात्रियों की जांच हो चुकी थी, जिनमें से छह यात्री पाजिटिव पाए गए।गौरतलब है कि इंदौर से दुबई के लिए हर बुधवार को एयर इंडिया की उड़ान रवाना होती है। कोरोना प्रोटोकाल के तहत यात्रा करने वाले यात्री को 48 घंटे पहले की कोरोना की आरटीपीसीआर जांच कराना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा दुबई सरकार की कोरोना गाइडलाइन के अनुसार दुबई जाने वाले सभी यात्रियों का हवाईअड्डे पर भी रैपिड एंटिजन टेस्ट कराई जाती है। हालांकि दुबई से आने वाले यात्रियों के लिए इस तरह का कोई प्रविधान नहीं है। इंदौर विमानतल पर केवल दो यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग की जाती है।

%d