EntertainmentGwalior newsNationalTOP STORIES

जाने माने कलाकार मिथिलेश चतुर्वेदी का हार्टअटैक से निधन !

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। अभिनेता 68 साल के थे और दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। लखनऊ में उनका इलाज चल रहा था और कुछ दिन पहले मिथिलेश चतुर्वेदी को दिल का दौरा भी पड़ा था। उनके दामाद ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की थी। अभिनेता काफी लंबे समय से बॉलीवुड से जुड़े हुए थे और उन्होंने बड़े-बड़े सितारों जैसे सलमान खान और सनी देओल के साथ काम किया था।

मिथिलेश ने अपने करियर की शुरुआत काफी देर से की थी। मुंबई आने से पहले वह एक थियेटर आर्टिस्ट थे और सिर्फ इतना नहीं मिथिलेश सरकारी कर्मचारी भी रह चुके हैं। मिथिलेश ने 1997 में आई बॉलीवुड फिल्म से डेब्यू किया था। इससे पहले उनको की टीवी सीरियल में भी देखा जा चुका है। हाल ही में वह वेब सीरीज 1992 में ओटीटी पर भी नजर आए थे। 

मिथिलेश चतुर्वेदी

फिल्मों में आने से पहले मिथिलेश सरकारी कर्मचारी थे, इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था। इस दौरान उन्होंने अपने करियर और जिंदगी के बारे में बताया था। मिथिलेश ने कहा था, बंबई आने से पहले हम लखनऊ में थे और वहां थियेटर करते थे। थियेटर के साथ-साथ सरकारी नौकरी भी करते थे। मैंने 25 साल नौकरी की और देखा कि अब नौकरी पेंशनेबल हो गई है तो फिर मैं रिटायरमेंट लेकर मुंबई आ गया। 

मिथिलेश ने आगे कहा था, मैं मुंबई तो आ गया, लेकिन यहां काम मिलना मुश्किल हो गया। हालांकि बाद में मैं संघर्ष करता रहा और आखिरकार सफलता हाथ लग गई। मेरा सबसे पहला सीरियल उसूल था, जिसमें मेरे साथ डेनी डेंगजोंग्पा थे। इसके बाद मैंने डीडी नेशनल के सीरियल न्याय में रोल मिला। इसके बाद 1997 में फिल्म भाई-भाई मिली’। उन्होंने आगे कहा कि ‘मेरी फिल्में बहुत ज्यादा नहीं कर पाया क्योंकि आलसी हूं’। बता दें कि मिथिलेश ने ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया में रोहित के कंप्यूटर टीचर की भी भूमिका निभाई थी।

%d