BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsLatestMadhya PradeshNationalNewsPoliticsVia Social Media

लोकतंत्र के महापर्व पर दिग्गजों ने की जनता से मतदान की अपील, देखें क्या बोले पीएम मोदी, राहुल गांधी सहित अन्य दिग्गज…

नई दिल्ली : लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व आज से शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्तव है। वहीं राहुल गांधी ने पोस्ट लिखकर लोगों से वोट की अपील की है। अमित शाह से कहा कि लोगों के वोट भारत के उज्ज्वल भविष्य को तय करते है। सीएम मोहन यादव समेत कई नेताओं ने लोगों से वोट करने की अपील की है।

लोकतंत्र में हर वोट कीमती है

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि आज से लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव शुरू हो रहा है। ऐसे में सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालें क्योंकि हर वोट कीमती है। वहीं पीएम मोदी ने युवाओं से भारी संख्या में वोट करने की अपील की है। पीएम ने कहा कि पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें और एक नया रिकॉर्ड बनाएं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है आइए देखें क्या लिखा पीएम मोदी ने।

आपका एक वोट भविष्य तय करता है

राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि आपका वोट आने वाले पीढ़ियों का भविष्य तय करता है। राहुल ने लोगों से अपील की कि वो आज पिछले 10 साल में देश की आत्मा को दिए गए ज़ख्मों पर अपने वोट का मरहम लगाएं। उन्होंने कहा कि आज लोग वोट करके नफरत को हराकर मोहब्बत की दुकान खोलें आइए देखें क्या लिखा राहुल गांधी ने।

अमित शाह ने की लोगों से अपील

गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से कहा कि उनके लिए आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है इसलिए वो अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें क्योंकि लोगों के एक वोट में देश को सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर बनाने की शक्ति है। शाह ने ये भी कहा कि लोगों का वोट एक लोकसभा या प्रत्याशी नहीं चुनता है बल्कि वो भारत के उज्ज्वल भविष्य को चुनता है आइए देखें क्या लिखा अमित शाह ने ।

अधिकार नहीं कर्तव्य है वोट करना

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि वोट डालना लोगों का सिर्फ अधिकार ही नहीं बल्कि वो उनका कर्तव्य है। सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए वो मतदान जरूर करें। वोट आपके जीवन में कई बदलाव लाता है इसलिए खुद भी मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें क्या लिखा सीएम मोहन यादव ने।

पहले मतदान फिर जलपान

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आज मध्य प्रदेश में पहले चरण के लिए वोटिंग है। मध्य प्रदेश के कुल 6 सीटों जिसमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा पर मतदान होने है ऐसे में सभी से अपील है कि वो इस महापर्व में बढ़ चढ़ कर भाग लें। उन्होंने कहा कि पहले मतदान करें फिर जलपान करें क्या लिखा वीडी शर्मा ने।

जीतू पटवारी की लोगों से अपील

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर पहले चरण का मतदान है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो कांग्रेस प्रत्याशियों को अपना अमूल्य वोट देकर देश में परिवर्तन लाएं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोग ये कोई साधारण चुनाव नहीं है इसलिए भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए कांग्रेस का साथ दीजिए।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोगों से अपील वोट के लिए अपील करते हुए कहा कि वो भारत के भाग्य के निर्णायक हैं। वहीं उन्होंने पहली बार वोट करने जा रहे लोगो का स्वागत करते हुए कहा कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई आज से शुरू हो रही है। लोग भारी संख्या में मतदान जरूर करें क्योंकि जुड़ेगा भारत और जीतेगा इंडिया।

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने सोशल मीडिया पोस्ट लिख की वोटिंग की अपील

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि आज पहले चरण के लिए मतदान होने जा रहा है। ऐसे में उन्होंने सभी देशवासियों से खासकर महिलाओं और पहली बार वोट देने जा रहे युवाओं से अपील की वो अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि उनका वोट देश में विकास और समृद्धि लाएगा।

%d