BhopalBy-electionFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

MP : हरदा एसपी ने मंडियां बंद रखने के लिए लिखा पत्र, विवेक तन्खा ने किया विरोध, कहा ‘आचार संहिता का उल्लंघन’

भोपाल : पीएम मोदी 24 अप्रैल को मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे। एक दिवसीय दौरे में वे सागर और हरदा में चुनावी सभाएँ करेंगे और भोपाल में उनका रोड शो होगा। पिछले बीस दिनों में वे पाँचवीं बार मध्य प्रदेश आएँगे लेकिन उनके आने से पहले ही ये दौरा राजनीतिक विवादों में घिर गया है।

हरदा एसपी ने कृषि मंडी बंद रखने के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र 

दरअसल प्रधानमंत्री के आगामी दौरे को देखते हुए हरदा एसपी ने स्थानीय मंडियों को बंद रखने के लिए कलेक्टर को एक पत्र लिखा है। एसपी अभिनव चौकसे ने अपने पत्र पीएम के दौरे के दौरान शहर में अत्यधिक संख्या में लोगों के आने की संभावना है और इसीलिए मंडियों को बंद रखने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने लिखा है कि कृषि उपज मंडियों में ट्रैक्टर और ट्रॉलियाँ आती हैं जो शहर के मुख्य मार्गों से गुजरती हैं और प्रधानमंत्री का दौरा होने के कारण उस दिन शहर में यातायात सुचारु रहे तथा कोई अप्रिय घटना न हो..इसके लिए कलेक्टर से ज़िले की मंडियों को बंद करने का निर्देश देने की बात पत्र में लिखी गई है।

विवेक तन्खा ने किया विरोध, चुनाव आयोग से सज्ञान लेने की अपील

लेकिन इस पत्र को लेकर अब कांग्रेस विरोध में सामने आ गई है। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने एक्स पर लिखा है कि क्या हरदा या अन्य शहर में इस तरह कृषि उपज मंडी I.N.D.I.A अलायन्स के वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग के लिए प्रशासन करेगा ? या मीटिंग ही सीमित करने आदेश देगा , जैसे रामलीला ग्राउंड दिल्ली में कंडीशंस लगाई थी। क्या मप्र में प्रशासन चुनाव लड़ा रहा है। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि ‘प्रधान मंत्री का पद बहुत सामान्य है। लोग सामान्य रूप से रोड शो एवं रैलीज़ में पहुँचते है। हरदा में निजी ज़मीन बिना परमिशन के टेक ओवर कर ली प्रशासन ने।मंडी बंद कर दी। भोपाल में निजी एवं सरकारी स्कूल को आदेशित किया और दवाब बना रहे है इस गर्मी में स्टूडेंट्स रोड शो में भेजे।Not Fair’। विवेक तन्खा ने कहा कि उन्हें पता चला है कि भोपाल में भी स्कूल कॉलेजों में फ़ोन करके दबाव दिया जा रहा है कि पीएम के रोड में में विद्यार्थियों को शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि ये आचार संहिता का उल्लंघन है और उन्होंने इलेक्शन कमीशन से इस मुद्दे पर सज्ञान लेने की अपील भी की है।

%d