BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNews

MP : दमोह कलेक्टर ने दिया आदेश, सरकारी दफ्तरों में कार्यरत अधिकारियों को पहनने होंगे फॉर्मल कपड़े…

भोपाल : मध्य प्रदेश के दमोह कलेक्टर के एक आदेश के बाद पूरे जिले में खलबली मची हुई है। हालांकि, आदेश में कोई बड़ा नुकसान होने वाली बात नहीं है। फिर भी यहां काम करने वाले लोग परेशान है, क्योंकि अब सरकारी कर्मचारी यहां जीन्स-टी शर्ट नहीं पहन सकेंगे। दरअसल, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिलेभर के सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को अब फॉर्मल कपड़े पहनकर ही ऑफिस आना है।

कलेक्टर ने कही ये बात

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के मूताबिक, सरकारी ऑफिस सरकार के ऑफिस हैं। इसलिए यहां काम करने वाले लोग सरकार के प्रतिनिधि है। लिहाजा, उनका रहन-सहन वस्त्र भी सादगी पूर्ण होने चाहिए। साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सिविल सेवा के नियमो में भी इस बात का विस्तारपूर्वक उल्लेख किया गया है। बता दें कि फॉर्मल कपड़ें आम लोगों में प्रशासन कि छवि को और बेहतर बनाने में मदद करेगी।

बढ़ी इनकी मुसीबतें

अब दमोह जिले के सरकारी दफ्तरों में अधिकारी और कर्मचारी फॉर्मल कपड़ों में यानी कि पेंट-शर्ट में नजर आएंगे जोकि भड़कीले रंग के नहीं होने चाहिए, बल्कि बहुत ही सिंपल होने चाहिए। वहीं, इस आदेश के बाद जिले के हजारों सरकारी मुलाजिम प्रभावित हुए हैं। ऐसे में जो लोग कपड़ों के शौकीन है खास तौर पर टिपटॉप रहते हैं, उनके लिए मुसीबतें बढ़ गई है।

%d