Indore

कालीचरण, बोले- मुझे अपने शब्दों पर कोई पछतावा नहीं, कलियुग में सच बोलना है सजा…

कुछ माह पहले महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी करने वाले कथित संत कालीचरण महाराज रायपुर जेल से रिहा होकर मंगलवार रात इंदौर पहुंचे. यहां हिंदू संगठनों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान कालीचरण महाराज ने कहा कि महात्मा गांधी को लेकर उन्होंने जो शब्द कहे थे उन पर कोई पछतावा नहीं है. दरअसल रायपुर जेल से छूटने के बाद कालीचरण महाराज फ्लाइट से इंदौर पहुंचे. एयरपोर्ट पर महाराज के समर्थकों समेत हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. खुली कार में लोगों का अभिवादन करते हुए महाराज निकले. इंदौर आने के बाद कालीचरण महाराज ने कहा कि मैं काली माता का भक्त हूं और काली माता का ही कार्यकर्ता रहूंगा. महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी के विषय पर कहा कि मुझे अपने द्वारा कहे गए शब्दों पर कोई पछतावा नहीं है. इस देश में कलियुग में सच बोलना ही सजा है. कालीचरण महाराज विजय नगर स्थित काली मंदिर पहुंचे और पूजा की. मीडिया से चर्चा में कहा कि मैं देवी अहिल्या की पावन नगरी इंदौर में पहुंचा हूं. यहां पर लोगों का उत्साह देखकर बड़ा प्रसन्न हूं. हिंदुओं को लेकर मैं लगातार काम करता रहा हूं और करता रहूंगा. मां अहिल्या की पावन नगरी 2 तीर्थ स्थलों के बीच में है. मुझे यहां आकर बड़ा सुकून और आनंद मिल रहा है. जिस तरह से यहां लोग पहुंचे हैं और मेरा स्वागत किया है, इससे मेरा उत्साह और मनोबल बढ़ रहा है.रायपुर पुलिस ने किया था गिरफ्तार…बता दें कि टिकरापारा इलाके में 25 व 26 दिसंबर 2020 को दो दिवसीय धर्म संसद आयोजित की गई थी. इसमें कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद कालीचरण पर टिकरापारा थाने में केस दर्ज हुआ था. उस समय वे फरार हो गए थे. बाद में रायपुर पुलिस ने 30 दिसंबर को खजुराहो से गिरफ्तार किया था. कालीचरण महाराज को 1 अप्रैल को जमानत मिली थी. दस्तावेजों के चलते रिहा होने में देरी हुई. रायपुर के अलावा कालीचरण महाराज के खिलाफ अकोला, पुणे और ठाणे में भी केस दर्ज किए गए थे.