Ashok nagarBhopalBy-electionChambalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

चंबल से कांग्रेस को बड़ा झटका, सीनियर विधायक राम निवास रावत BJP में शामिल, सीएम मोहन यादव ने कही ये बड़ी बात…

भोपाल : मध्य प्रदेश के चंबल अंचल से आज कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग गया,  श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से 6 बार के कांग्रेस विधायक, अंचल के कद्दावर नेता राम निवास रावत अपने हजारों समर्थकों के साथ आज भाजपा में शामिल हो गए, उनके साथ मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी पूर्व विधायक राकेश मावई ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई, राम निवास रावत ने कहा कि कांग्रेस में उन्होंने जितनी मेहनत की उतना सम्मान नहीं मिला, कांग्रेस सामाजिक न्याय की बात करती है लेकिन पार्टी में ही सामाजिक न्याय नहीं है और जो पार्टी राम की नहीं हो सकती वहां राम निवास कैसे रह सकता था, इसलिए आप सबकी अनुमति से मैंने भाजपा ज्वाइन की है, मुख्यमंत्री डॉ मोहन  यादव और वीडी शर्मा ने उन्हें भरोसा दिलाया कि आपके इस क्षेत्र के विकास के सपने को हम सब मिलकर पूरा करेंगे, आप बेफिक्र रहिये।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की राजनीति का बड़ा नाम 40 साल तक कांग्रेस की सेवा करने वाले विधायक राम निवास रावत ने आज पार्टी छोड़ दी और अपनी विधानसभा में हजारों समर्थकों के साथ क्षेत्र की जनता की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए, उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस के लिए बहुत मेहनत की , जनता ने मुझपर विश्वास किया और 6 बार विधानसभा भेजा जहाँ मैंने सबसे ज्यादा भाजपा पर प्रहार किया लेकिन उस मेहनत का मुझे परिणाम नहीं मिला, उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र के विकास के लिए लड़ता रहा लेकिन जब हमारी सरकार थी तब उसने कोई ध्यान नहीं दिया, क्षेत्र के लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरसते रहे

राम निवास रावत ने कहा कि सिंचाई मंत्री रहते हुए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने हमारे क्षेत्र की योजना को मंजूरी दी थी ये मुझे अच्छे से याद है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस सामाजिक न्याय की बात करती है लेकिन पार्टी के अन्दर ही सामाजिक न्याय नहीं है भाजपा ने एमपी में यादव, छत्तीसगढ़ में आदिवासी और  राजस्थान में ब्राह्मण मुख्यमंत्री बनाकर साबित किया कि वहां सबके लिए बराबर का हक़ है, राम निवास बोले हम सभी धार्मिक हैं लेकिन जो पार्टी राम का अपमान करे वहां राम निवास कैसे रह सकता था इसलिए मोदी जी के कामों से प्रभावित होकर मैंने अपने क्षेत्र की जनता से अनुमति लेकर भाजपा ज्वाइन की है,खबर अपडेट हो रही है

%d