Sports

महेंद्र सिंह धोनी ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास, फैन्स का छलका दर्द, पढ़िए

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा ‘आप सभी के प्यार और समर्थन का शुक्रिया जो मुझे हमेशा हासिल हुआ. 7 बजकर 29 मिनट पर ये समझें कि मैं रिटायर हो गया हूं.’. ये पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही उनके पोस्ट पर हज़ारो कमैंट्स आने सुरु हो गए. बता दें की धोनी को एक सफल कप्तान माना जाता है, और उन्होंने भारत्त को विश्व कप 2011 , टी 20 विश्व कप 2007 और 2013 में इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्राफी जीतने का भी मुकाम हासिल कर चुके है.

एक मजबूत टीम बनाने में टीम का बड़ा हाथ-

धोनी के कप्तानी में टीम 2009 में नंबर एक टेस्ट टीम भी बन चुकी है साथ ही माहि को कैप्टेन कुल नाम से भी जाना जाता है, अपने शांत व्यव्हार और विकेट के पीछे तेज तर्रार धोनी हमेशा से मैदान में अलग रंग में नज़र आते है. कई गंभीर मैच में धोनी ने बड़े ही आसानी से अपने टीम को जिताया चाहे वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हो या विश्व कप 2011 का फाइनल।

फैंस है काफी निरास

धोनी के इस निर्णय के बाद फैंस काफी निरास नज़र आ रहे है , ट्विटर पर ट्रेन में फैंस ने कई पोस्ट , वीडियो और लेख लिख कर अपने विचार व्यक्त किये है. धोनी के सन्यास के बाद वन डे टीम और टी 20 में रिधिमान शाह और ऋषब पंत का रास्ता खुल चूका है अब देखना ये है की कौन एकदिवस्य श्रंखला में अपनी जगह बना पाता है.

सचिन तेंदुलकर ने किया ट्वीट

लोगों ने कहा धोनी ने के लिए होना चाहिए फेयरवेल मैच