Gwalior newsMadhya Pradesh

कोरोना वायरस के मामले बढे तो फिर बनेंगे कंटेनमेंट जोन

ग्वालियर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों में लगातार बढोत्तरी हो रही है. जिससे प्रशासन सहित आम नागरिकों की भी चिंता बढ़ा दी है. कोरोना वायरस के मामलों को बढ़ने को लेकर जब ग्वालियर कलेक्टर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फ़िलहाल अभी तो स्तिथि काबू में है. अगर जिले में कोरोना के मरीज बढ़े इलाकों को फिर से कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि 1 सप्ताह तक यहां मिलने वाले मरीजों को की संख्या को देख रहे हैं यदि कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़ती है तो कंटेनमेंट जोन बना दिए जायेंगे. इसके साथ ही बाजारों में भी सख्ती की जाएगी. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि हर कोई व्यक्ति मास्क का उपयोग करे और बिना वजह घरों से निकलने से बचे.

%d