बैंक में है कोई काम तो निबटा लीजिए, वरना हो जायेंगे परेशान
अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम है तो उसे इस शुक्रवार तक ही निबटा लीजिए. मार्च 2021 के आखिरी हफ्ते और अप्रैल के पहले हफ्ते में बैंकों की कई छुट्टियां हैं. यहां तक की अप्रैल में बैंक सिर्फ 17 दिन ही खुलेंगे. इसमें 27 मार्च से 4 अप्रैल तक दो ही दिन बैंक खुलने वाले है.
बता दें कि 27 मार्च को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. वहीं अगले दिन रविवार होने की वजह से बैंक की छुट्टी रहेगी. इन दोनों ही दिन देश के सभी बैंक बंद होंगे. इसके बाद 29 मार्च देशभर में होली मनाई जाएगी, इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे.
अप्रैल में इतने दिन बैंक बंद
अप्रैल 2021 में बैंक का पहला कामकाज का दिन 3 तारीख को होगा. क्योंकि 1 अप्रैल को बैंकों के सालाना अकाउंट्स की क्लोजिंग के कारण ग्राहक सेवा कार्य नहीं होंगे. फिर 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी होगी. इसके बाद 4 अप्रैल को रविवार है. 10 अप्रैल महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद. 11 अप्रैल को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेगा. 13 अप्रैल गुड़ी पड़वा, वैशाख, होने के कारण कई हिस्सों में बैंक बंद. वहीं 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के दिन बैंक का अवकाश रहेगा. 18 अप्रैल को रविवार होने के कारण बैंक बंद, 21 अप्रैल को राम नवमी का अवकाश, वहीं 24 को शनिवार और 25 को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेगी.