Gwalior newsMadhya Pradesh

राज्य पुलिस की डॉग स्क्वॉड में शामिल होंगे देशी नस्ल के कुत्ते

मध्य प्रदेश पुलिस की डॉग स्क्वॉड में अब देसी नस्ल के भी कई कुत्ते शामिल किए जायेंगे. अभी तक इस स्क्वाड में सिर्फ विदेशी नस्ल के कुत्तों को जगह दी जाती थी. ये देसी डॉग अब जांच में पुलिस की मदद करेंगे. मध्य प्रदेश पुलिस के इतिहास में यह पहला मौका है जब देसी ब्रीड के डॉग पर पुलिस भरोसा जता रही है.

राजधानी भोपाल में 23 वीं बटालियन में डॉग डॉग स्क्वॉड का मुख्यालय है. यहां पर देसी ब्रीड के छह पपीज को ट्रेनिंग के लिए लाया गया है. यहां पर इन सभी को पुलिस अपने अनुसार ट्रेनिंग देगी. इससे पहले देसी ब्रीड के डॉग का इस्तेमाल सेना और पैरामिलिट्री फोर्स ने शुरू किया था. उन्हीं की तर्ज पर अब एमपी पुलिस भी अब ये देसी नस्ल के कुत्ते लेकर आयी है. मालूम हो कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात के दौरान देसी नस्ल के डॉग को पुलिस और सेना में शामिल करने की बात की थी.