National

क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया से गृहमंत्री अमित शाह हुए कोरोना पॉजटिव?

दिल्ली : कोरोना का संकट भारत में और अन्य देशों में अपना आतंक बढ़ा रहा जिसके चपेट में छोटे से बड़ा हर व्यक्ति आ रहा है.

ग्रहमंत्री अमित शाह ने कोरोना पॉजिटिव की खबर आज यानि 2 अगस्त को ट्वीटर पर ट्वीट करके दी. 25 जुलाई को मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी. गौरतलब ये है की 9 जून को ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी माँ कोरोना पॉजिटिव थे. अगर इन तारों को जोड़ा जाये तो अभी हाल में ही अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट विस्तार मीटिंग और उप चुनाव के सिलसिले में मिले थे.

यह भी पढ़ें : क्यों राज्य में आ सकती है कमलनाथ सरकार

सूत्रों की माने तो गोपनीय तौर पर कई बार अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान का मिलना हुआ है. तो क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया से दोनों मंत्री को कोरोना हुआ ? ये कहना किस हद तक सही है या गलत ये थोड़ा मुश्किल है.