BhopalCorona VirusMadhya Pradesh

भोपाल में बाजार में नियम तोड़ने वालों को ही बनाएंगे कोरोना वॉलेंटियर

भोपाल। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही प्रशासन की सख्ती फिर शुरू हो गई है। जिला प्रशासन की टीमों ने गुरुवार को मास्क नहीं लगाने वाले 100 से ज्यादा लोगों के चालान बनाए, जबकि नगर निगम ने 144 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। अब यह सख्ती और बढ़ेगी। बाजारों में भी सोशल डिस्टेंसिंग और समय की पाबंदी का पालन कराया जाएगा।


‌गुरुवार को दोपहर में शहर के अलग-अलग इलाकों में एसडीएम के नेतृत्व में टीमें निकलीं और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की एसडीएम जमील खान ने बताया कि उनके क्षेत्र में 105 चालान बनाए गए। हर व्यक्ति से 100-100 रुपए वसूले गए। एसडीएम मनोज वर्मा ने भी टीमें बनाकर अपने क्षेत्र में मास्क नहीं पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई की।

%d