DreamHoroscopeReligious

ऐसे सपने देखने से आप झट्ट से पता लेंगे की आपके गर्भ में लड़का है या लड़की

सपनों का संसार अत्यंत रहस्यमय होता है. कभी कभार कई सपने आपके जीवन में धन प्राप्ति का संकेत देते हैं. अक्सर रात को सोते समय व्यक्ति कई तरह के सपने देखता है.

कुछ सपने हमारे दिनचर्या से जुड़े हो सकते है तो वहीं कुछ सपने ऐसे होते हैं जिनके बारे में हमने कभी सोचा नहीं होता. फिर हमें यह समझ भी नहीं आता कि इन सपनों का आखिर क्या मतलब है. 

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगे की अगर आप प्रेग्नेंट हैं और इस तरह सपने आपको आ रहे हैं आने वाली संतान लड़का होगी या लड़की आप खुद पता लगा लेंगे.

 प्रेगनेंसी में सपने में लड़का पैदा होते हुए देखना

सपने हमारे विचारों का आईना और भविष्य का दर्पण होते हैं. जिन महिलाओं को यह सपने में दिखाई पड़ता है, वह एक पुत्र को जन्म दे रही है.

अर्थात सपने में लड़का पैदा हुए देखना और वह भी अपने लड़का पैदा होते हुए देखना, यह दिखाता है, कि महिला के यहां आने वाली संतान एक लड़का होगी.

प्रेगनेंसी में सपने में मिर्ची देखना

मिर्ची खाना हर एक को पसंद नहीं होता है . और प्रेग्नेंसी के समय मिर्ची खाने भी नहीं चाहिए.

लेकिन दोस्तों अगर महिला प्रेगनेंसी के समय रात को सोते हुए अगर सपने में मिर्च देखती है. चाहे वह हरी मिर्च देखे या लाल मिर्च देखे. कोई सी भी मिर्ची देखें इसका मतलब यह होता है, कि उसके गर्भ में एक बिटिया है.

प्रेगनेंसी में सपने में अंडा देखना

जैसे हर किसी को मिर्च खाना पसंद नहीं होता है. वैसे भी भारतीय हिंदू सनातन समाज में नॉनवेज को खाना पसंद नहीं किया जाता है.

लेकिन अगर महिला या गर्भवती महिला का पति स्वयं को सपने में अंडे खाते हुए देखे या महिला सपने में अंडे भी देख ले, तो इसका मतलब यह होता है, कि उसके घर में एक पुत्र है.

प्रेगनेंसी में सपने में आकाश देखना 

प्रेगनेंसी में सपना देखना या उसका पति स्वप्न के अंदर देखते हैं , कि वह आकाश की तरफ देख रहे हैं, तो यह भी उनके यहां पुत्र होने की निशानी माना जाता है.

प्रेगनेंसी में सपने में हाथी के दर्शन

प्रेगनेंसी में सपना देखना या उसका पति स्वप्न के अंदर गर्भ काल में हाथी के दर्शन करते हैं. तो उनके यहां एक स्वस्थ पुत्र का जन्म होता है. और वह पुत्र हेल्दी भी होता है.

प्रेगनेंसी में सपने में पानी की तलाश देखना

अगर गर्भवती स्त्री स्वप्न के अंदर स्वयं को प्यासा पाती है. और वह स्वप्न में प्यास को मिटाने के लिए  पानी की तलाश कर रही होती है. स्वप्न का अर्थ है, उसे एक पुत्र होगा.

प्रेगनेंसी में सपने में पानी की तलाश देखना अर्थात पुत्र होगा.

प्रेगनेंसी में सपने में पानी देखना

प्रेगनेंसी में सपने में पानी देखना जैसे कि —

किसी नदी के किनारे खड़े होकर पानी देखना,

समुंदर के किनारे पानी देखना तालाब के किनारे खड़े होके पानी देखना ,

अपने घर में बाल्टी के अंदर ही पानी देखना,

बर्तन में पानी देखना,

प्रेगनेंसी में सपने में पानी देखना, अगर यह सपना आता है तो इसका मतलब यह है गर्भ में एक बेटा है.

कहा जाता है सुबह का सपना सच होता है लेकिन मैं नहीं मानती इन सपनों के सच होने को.

जो जिस समय होना होता है वो उसी समय होता है उसे कोई बदल नहीं सकता है. खैर हर इंसान की सोच और समझ अलग होती है और वो उसी के अनुसार कार्य करता है.

आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें.