तिहाड़ जेल भेजे गए अरविंद केजरीवाल, मीडिया से बोले- प्रधानमंत्री जो कर रहे हैं वो देश के लिए सही नहीं है…
नई दिल्ली : दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने तिहाड़ जेल भेज दिया है, कोर्ट में ED ने और रिमांड नहीं मांगा और न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए केजरीवाल को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया, इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री जी जो कर रहे हैं वो देश के लिए ठीक नहीं है।
ED ने नहीं मांगा रिमांड, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
गौरतलब है कि पिछले दिनों राउज रेवेन्यू कोर्ट ने ED की मांग पर अरविंद केजरीवाल की रिमांड 1 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी थी, आज रिमांड अवधि पूरी होने के बाद ED ने उन्हें कोर्ट में पेश किया और कहा कि अब उन्हें और रिमांड नहीं चाहिए इसलिए इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाना चाहिए।
मीडिया देखकर बोले केजरीवाल- प्रधानमंत्री जी जो कर रहे हैं वो देश के लिए ठीक नहीं हैं
स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने ED के वकील की दलील सुनने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया, अब केजरीवाल के अगले 14 दिन तिहाड़ जेल में अन्य बंदियों के साथ बीतेंगे, केजरीवाल को जब पेशी पर ले जाया जा रहा था तो उन्होंने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री जी जो कर रहे हैं वो देश के लिए ठीक नहीं हैं, आम आदमी पार्टी ने इस वीडियो को अपने X एकाउंट पर पोस्ट किया है ।
मनीष सिसोदिया, संजय सिंह , सतेन्द्र जैन भी तिहाड़ जेल में ही हैं
उधर खबर है कि अरविंद केजरीवाल को किस जेल में रखा जायेगा इसे लेकर जेल प्रशासन मीटिंग कर रहा है और व्यवस्थाएं कर रहा है, गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया, सतेन्द्र जैन और संजय सिंह भी तिहाड़ जेल में ही बंद हैं। मनीष सिसोदिया जेल नंबर 1 में हैं, संजय सिंह को कुछ दिन पहले ही जेल नंबर 2 से जेल नंबर पांच में शिफ्ट किया गया है, सतेन्द्र जैन को जेल नंबर 7 में रखा गया है, तिहाड़ जेल में कुल 9 जेल हैं जिसमें 12 हजार बंदी हैं।