Religious

गुरुवार को इन उपायों को करने से भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी भी होती हैं प्रसन्न

ऐसे तो सनातन धर्म में हर दिन का अपना-अपना महत्व है लेकिन आज साल 2021 के अगस्त महीने का तीसरा और सावन महीने का अंतिम गुरुवार यानी बृहस्पतिवार है.  दरअसल गुरु से गुरुवार बना है.  गुरु जहां हमारे ब्रह्मांड का एक महत्वपूर्ण ग्रह है वहीं बृहस्पति को देवताओं का गुरु भी माना जाता है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक गुरुवार को विष्णु भगवान  का भी दिन माना जाता है.

हिंदू शास्त्रों में बृहस्पतिवार को धन और समृद्धि के लिए खासतौर पर माना जाता है. भगवान विष्णु  की आराधना के लिए बृहस्पतिवार  का दिन सर्वोत्तम माना गया है. मान्यता के मुताबिक गुरुवार को भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से मनुष्य का जीवन सुखों से भर जाता है. गुरुवार  को लक्ष्मी-नारायण  दोनों की एक साथ पूजा करने से जीवन में खुशियां आती है और पति-पत्नी के बीच कभी दूरियां नहीं आतीं. साथ ही धन में भी वृद्ध‍ि होती है.

गुरुवार को केसर, पीला चंदन या फिर हल्दी का दान करना बहुत शुभ माना गया है. ऐसा करने से गुरु मजबूत होता है, जिससे आरोग्य और सुख की वृद्धि होती है. साथ ही घर में सुख-शांति का वास होता है. अगर आप इनका दान नहीं कर पाते हैं तो कोई बात नहीं इन्हें तिलक के रूप में लगाने से भी लाभ मिलता है इस दिन अगर आप कुछ उपाय करते हैं तो आपको जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या की नहीं होगी.

बृहस्पति देव के मंत्र

ॐ बृं बृहस्पतये नम:।

ॐ क्लीं बृहस्पतये नम:।

ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:।

ॐ ऐं श्रीं बृहस्पतये नम:।

ॐ गुं गुरवे नम:।