Gwalior news

शादी के बाद गए विदेश, लौटे तो मांगा तलाक जाने क्यों

ग्वालियर: कोरोनाकाल में हुए लॉकडाउन में कई रिश्ते बने तो कई रिश्ते बिगड़ते भी चले गए. सरकारी आंकड़े भी बताते हैं कि इस लॉकडाउन में घरेलू हिंसा समेत पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आ गई. कई तलाक के मामले भी आए तो कई मामले थाने तक पहुंचे. ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में भी आया है. इस मामले में नव दंपती के बीच इंग्लैंड में किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई. पति-पत्नी लौटकर तो ग्वालियर आ गए लेकिन अब मामला तलाक तक पहुंच गया है.
 
मामले के मुताबिक पति इंग्लैंड में वैज्ञानिक था. इंग्लैंड में रहते हुए रात को देर से आने पर पत्नी अक्सर आपत्ति करती थी. इस कारण जनवरी 2020 में दोनों ग्वालियर लौट आए. दोनों में ग्वालियर में भी विवाद चलने लगा. पति ने अब कुटुंब न्यायालय में तलाक की अर्जी लगाई है. पति ने तलाक के लिए जो तर्क दिया है, वो हैरान करने वाला है. पति का कहना है कि पत्नी की आपत्ति की वजह से इंग्लैंड में कई मकान बदलने पड़े और इस दौरान 8 लाख रुपए से अधिक किराए में खर्च हो गए. इस विवाद में पत्नी इतना खफा थी कि पति का चेहरा भी देखना नहीं चाहती थी. लॉकडाउन के दौरान झगड़ा बढ़ा तो पति ने पत्नी को थप्पड़ जड़ दिया. इसके कारण दोनों ने ही अलग-अलग रहने का फैसला ले लिया. कोर्ट ने तलाक के आवेदन पर सुनवाई शुरू की, इसके बाद यह मामला प्रकाश में आया है.

एक नजर
-मामला एक वैज्ञानिक का है, जो इंग्लैंड में नौकरी करता है.
-शादी के बाद दोनों इंग्लैंड चले गए थे.
-नई-नई शादी के बावजूद दोनों में अक्सर विवाद होने लगा था.
-पत्नी का आरोप है कि वे अक्सर देर रात को घर पहुंचते थे.
-विवाद के बाद जनवरी 2020 में पत्नी ग्वालियर आ गई.
-अगले माह फरवरी में पति भी लौट आया.
-थोड़े दिन बाद लॉकडाउन लग गया.
-लॉकडाउन के दौरान भी दोनों के बीच झगड़ा होता था। बात इतनी बढ़ी की तलाक तक पहुंच गई.
-पति ने तलाक का आवेदन लगाते हुए पत्नी को भरण पोषण का आश्वासन दिया था.
-पति ने कहा कि अब पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता है.
-पत्नी के विवाद के कारण इंग्लैंड में आठ लाख रुपए मकान किराए में खर्च हो गए.
-कोर्ट ने अब इस मामले में पत्नी को नोटिस दिया है.