International

अजीबो गरीब परंपरा: इस गांव की महिलायें करती हैं आपस में शादी

ग्वालियर: हमेशा से रिवाज़ चला आ रहा है की पुरुष और महिलायें साथ रहेंगी और जीवन को आगे बढ़ायेंगे लेकिन आपको ताज्जुब होगा की एक ऐसा भी गॉंव है जहाँ महिलायें खुद को पुरुषों से दूर रखती हैं और आपस में ही शादी कर लेती हैं. हम बात कर रहे हैं तंजानिया के एक ऐसे गांव के बारे में जहां महिलायें आपस में शादी कर लेती हैं. महिलायें खुद को पुरुषों से दूर रखती हैं और साथ रहती हैं. हैरान करने वाली बात ये है की इस गांव में एक भी पुरुष नहीं है.

लेस्बियन नहीं होती हैं ये महिलायें
यहां की महिलायें लेस्बियन नहीं होती हैं लेकिन अलग प्रजाति की होती हैं वो नहीं चाहती की कोई बाहर का आकर उनके घर और नगर में रहे इसलिये वो आपस में शादी कर लेती हैं.

अगर प्रॉपर्टी छीनने की कोशिश की तो मिलती है सजा
यहां की महिलाओं का कहना है की कोई भी पुरुष इन्हें छू भी नहीं सकता है और यहां तक कोई भी इनकी प्रॉपर्टी छीनने की कोशिश कर सकता है उसे सजा मिलती है. और अब यह यहां की परंपरा बन गयी है.