BhanderBy-election

कमलनाथ ने किये वो काम, जो कोई मुख्यमंत्री नहीं कर पाया

ग्वालियर: कमलनाथ सरकार मध्य प्रदेश में 15 महीनों का कार्यकाल ही पूरा कर पायी थी और उसे गिरा दिया गया. ग्वालियर की जनता का कहना है की ज्योतिरादित्य सिंधिया को ऐसा नहीं करना था, इससे ग्वालियर की जनता बहुत आहत हुई है. दूसरी ओर देखा जाये कमलनाथ के किये हुये कार्यों की काफी सरहाना हो रही है.

ग्वालियर खबर की टीम जब भाण्डेर पहुंची तो लोगों ने स्पष्ट तौर पर कहा की कमलनाथ ने किसान कर्ज़ माफ़ी के साथ साथ आर्थिक सहायता भी की जो कोई भी मुख्यमंत्री आज तक नहीं कर पाया. कमलनाथ सरकार ने विधवाओं के लिए 600 रुपए की राशि दी जो किसी और सरकार ने आज तक नहीं दी.

ग्वालियर खबर की टीम जब भाण्डेर पहुंची तो लोगों ने स्पष्ट तौर पर कहा की कमलनाथ ने किसान कर्ज़ माफ़ी के साथ साथ आर्थिक सहायता भी की जो कोई भी मुख्यमंत्री आज तक नहीं कर पाया. कमलनाथ सरकार ने विधवाओं के लिए 600 रुपए की राशि दी जो किसी और सरकार ने आज तक नहीं दी.