by-election video

ग्वालियर की जनता त्रस्त है शिवराज सरकार से, खोले कई राज़ महिला ने

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तैयारियां चल रहीं हैं. वही शिवराज सरकार ने जो भी वादे किये, जनता तक उसका कोई लाभ नहीं पहुंचा है जिससे जनता काफी परेशान है और कई परेशानियों का सामना कर रही है. ग्वालियर खबर के रिपोर्टर ने जब एक महिला से बात की तो महिला ने कई खुलासे किये की शिवराज सरकार सिर्फ आधा किलो चीनी, एक किलो दाल और दो किलो चावल मिला इतनी परेशानी के दौरान.

ध्यान देने वाली बात ये है की घोषणायें जो शिवराज सरकार ने की थी उसका लाभ जनता को क्यों नहीं मिला? जनता शिवराज सरकार को दुबारा मुख्यमंत्री के तौर नहीं देखना चाहती है.