चमत्कार! धरती में दबे थे शिवलिंग की रक्षा के लिये मौजूद थे नाग देवता, मजदूरों की कुदाल चली तो अचानक………
जहां शिवलिंग होते हैं वहां खुद सांप उनकी रक्षा में तैनात रहते हैं. कुछ ऐसा ही हैरतअंगेज नजारा पंजाब के लुधियाना के एक मंदिर में देखने को मिला जहां सांपों का जोड़ा धरती में दबे शिवलिंगों की रक्षा कर रहा था. लोग इसे भोले बाबा का चमत्कार कह रहे हैं.
पंजाब के लुधियाना में शिव महिमा मंदिर में नया शिवलिंग स्थापित करने के लिए खुदाई चल रही थी. मजदूर मिट्टी खोद रहे थे कि अचानक धरती में सांपों का जोड़ा दिखाई दिया. मजदूरों के हाथ रुक गए. सांपों का जोड़ा बेहोशी की हालत में था. तुरंत उन्हें बाहर निकाल कर कांच के जार में रखा गया औऱ फिर मजदूरों ने सावधानी से खुदाई शुरू की. इसके बाद जो हुआ उसे देखकर वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. उसी जगह पांच शिवलिंग दबे हुए थे और अंग्रेजों के जमाने के सिक्के और एक शंख भी मिला. मंदिर प्रबंधकों का कहना है कि यहां शिवलिंग बनाने के लिए ही खुदाई चल रही थी और भगवान खुद प्रकट हो गए. कहा जा रहा है सांप यहां दबे शिवलिंगों की रक्षा सालों से कर रहे थे औऱ जब कुदाल चली तो वो बेहोश हो गए.