Entertainment

20 भन्नाटेदार कॉमेडी बॉलीवुड डायलॉग जिसे बोलकर आपका भोकाल टाइट हो सकता है

कहा जाता है की डायलॉग मूवी की जान होते हैं जो मूवी को हमेशा हमेशा के लिये यादगार बना देते हैं. जी हाँ आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही 20 जोरदार कॉमेडी डायलॉगस के बारे में जिन्होंने मूवी को हमारी याद में यादगार रखा है.

  1. तुम्हारा नाम क्या है बसंती (फिल्म – शोले)?
  2. सिर्फ ओए ओए करने से कोई चेला गुरु नहीं हो जाता और सिर्फ भौंकने से कोई कुत्ता कमीना नहीं हो जाता।
  3. हर बाप का एक बाप होता है और उसे हम दादाजी कहते हैं (फिल्म – धमाल)
  4. गॉड समझा था मैं आपको, आप तो गॉडज़िला निकले। (फिल्म – एंटरटेनमेंट)
  5. हम तुममें इतने छेद कर देंगे कि कन्फ्यूज़ हो जाओगे कि सांस कहां से लें… और पादें कहां से (फिल्म – दबंग)
  6. बड़ी दुविधा थी, दोस्त को संभालते कि दोस्त की मां के आंसू पोंछते.. फिर हमने सोचा, हटाओ यार, मटर पनीर पर कॉन्संट्रेट करो। (फिल्म – थ्री इडियट्स)
  7. नींद न माशूका की तरह होती है… वक्त न दो तो बुरा मानकर चली जाती है।
  8. बगल में छोरा और शहर में ढिंढोरा – बॉय अंडर आर्मपिट एंड हाइपरसिटी नॉइस पॉल्यूशन (फिल्म – बोल बच्चन)
  9. तेरा क्या होगा कालिया?
  10. आर बिज़नेस इज़ आर बिज़नेस, नन ऑफ योर बिज़नेस (फिल्म – रेस 3)
  11. अगर तुम सफेद साड़ी में लाल बिंदी लगाकर आ जाओ … तो मां कसम एंबुलेंस लगोगी। (फिल्म – चश्मे बद्दूर)
  12. दोस्त फेल हो जाए तो दुख होता है, दोस्त फर्स्ट आ जाए तो और भी दुख होता है। (फिल्म – थ्री इडियट्स)
  13. कबाब में हड्डी तो सुना था, यह साला पूरा बकरा कहां से घुस आया?
  14. अब प्यार न हुआ तुम्हारा, यूपीएससी का एग्ज़ैम हो गया है… 10 साल से क्लियर ही नहीं हो रहा है। (फिल्म – रांझणा)
  15. भाभी होगी तेरी और शादी होगी मेरी। (फिल्म – अंदाज़ अपना अपना)
  16. ओह जी, झप्पियां तक ते ठीक है… पर पप्पियां भी मारते रहंदे हैं मैंनू
    (फिल्म – कभी खुशी कभी गम)
  17. तू मुन्ना भाई होगा लेकिन मैं सर्किट नहीं हूं… तू बैटमैन होगा लेकिन मैं बर्डमैन नहीं हूं… तू हीरो होगा लेकिन अब मैं भी हीरो हूं
    (फिल्म – ढिशूम, स्टार – वरुण धवन)
  18. हीरो मरने के बाद स्वर्ग जाता है और विलेन जीते जी स्वर्ग पाता है
    (फिल्म – वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा, स्टार – अक्षय कुमार)
  19. डन डन लंडन करो जी
    (फिल्म – जब तक है जान, स्टार – शाह रुख खान)
  20. गॉड मेड मैन एंड टेलर मेड जेंटलमैन
    (फिल्म – साहेब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स, स्टार – इरफान खान)