कोरोना से हो रही हैं बेतहाशा मौतें, भोपाल में छोटे पड़ रहे हैं श्मशान घाट
भोपाल में कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. मंगलवार को फिर 148 शवों का अंतिम संस्कार हुआ. शहर के सारे अस्पताल इस वक्त मरीजों से भरे हुए हैं. सीएम शिवराज ने कोरोना के पॉजिटिविटी रेट को कम करने के लिए कलेक्टरों को आदेश दिया है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सबसे ज्यादा अंतिम संस्कार भदभदा विश्राम घाट में 94, सुभाष विश्राम घाट में 40 शवों के किए गए. जबकि, झदा कब्रिस्तान में 14 शवों को दफनाया गया. सरकारी आंकड़ों में कोरोना से 5 की मौत होना बताई गई है. बता दें, 19 अप्रैल को 123 शवों का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया गया था.
शहर के मुख्य विश्राम घाट और कब्रिस्तान से मिले आंकड़ों के अनुसार 19 अप्रैल को सबसे ज्यादा शवों के अंतिम संस्कार भदभदा विश्राम घाट में 83, सुभाष विश्राम घाट में 32 किए गए. वहीं, दूसरी ओर झदा कब्रिस्तान में 8 शवों को दफनाया गया. स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार सिर्फ पांच लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई थी. 15 अप्रैल को 112 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार हुआ था.
16 अप्रैल को एक दिन में 118 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया था. 17 अप्रैल के आंकड़ों के अनुसार शहर के मुख्य विश्राम घाट और कब्रिस्तान में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 92 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया था. सरकारी आंकड़ों में कोरोना से 3 मौत होना बताई गई थी. 18 अप्रैल को 112 शवों का कोविड प्रोटोकॉल के अंतिम संस्कार साथ किया गया था. सबसे ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार भदभदा विश्राम घाट में किया गया.