सिंधिया जी कांग्रेस में थे महाराज, बीजेपी में जाकर बन गये भाई साहब – दिग्विजय सिंह
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा तंज कसा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि, “कांग्रेस ने इतने वर्षों तक जिनको ‘महाराज’ बनाए रखा उनको भाजपा ने एक साल में ‘भाई साहब’ बना दिया.” उन्होंने कहा, ”मुझे तो दुख है. जब वह राज्यसभा में मोदी जी की तारीफ कर रहे थे तभी मेरा मौका आया. तो मैंने कहा- महाराज जय हो आपकी. आप जितने अच्छे ढंग से पहले कांग्रेस का समर्थन करते थे, उतना ही आज भाजपा का कर रहे हैं.”
गौरतलब है कि यह बातें उन्होंने फरवरी में हुए बजट सत्र के दौरान कहीं थीं. जब राज्यसभा में सिंधिया के भाषण के तुरंत बाद दिग्विजय सिंह को बोलने का मौका मिला था. उस दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कृषि कानूनों के विरोध सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस की खूब आलोचना की थी. जब वह बोलकर बैठे तो राज्यसभा सभापति ने दिग्विजय सिंह का नाम पुकारा. इस पर सदन में ठहाके लग गए. दिग्विजय सिंह ने सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कहा, ”आप जिस तरह कांग्रेस में रहते हुए पार्टी का पक्ष रखते थे उसी तरह भाजपा का रख रहे हैं. वाह महाराज वाह, वाह महाराज वाह.”
दिग्विजय की टिप्पणी पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाब देते हुए कहा था, ”सब आप ही का आशीर्वाद है.” तब उन्होंने ने कहा था, ”मेरा आशीर्वाद हमेशा आपके साथ है, चाहे आप कांग्रेस में रहें, भाजपा में या किसी और पार्टी में.” दरअसल, गोहद के बेसली बांध में पानी लाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया, शैलेंद्र दशरथ सिंह गुर्जर सहित अन्य कांग्रेसी आंदोलन कर रहे थे. इसी को समाप्त कराने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गोहद के नया बस स्टैंड मैदान में आए थे. इस मौके पर लहार विधायक डॉ गोविंद सिंह, गोहद विधायक मेवाराम जाटव सहित अन्य कांग्रेसी भी मौजूद थे.
सिंधिया जी कांग्रेस में थे महाराज, बीजेपी में जाकर बन गये भाई साहब – दिग्विजय सिंह
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा तंज कसा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि, “कांग्रेस ने इतने वर्षों तक जिनको ‘महाराज’ बनाए रखा उनको भाजपा ने एक साल में ‘भाई साहब’ बना दिया.” उन्होंने कहा, ”मुझे तो दुख है. जब वह राज्यसभा में मोदी जी की तारीफ कर रहे थे तभी मेरा मौका आया. तो मैंने कहा- महाराज जय हो आपकी. आप जितने अच्छे ढंग से पहले कांग्रेस का समर्थन करते थे, उतना ही आज भाजपा का कर रहे हैं.”
गौरतलब है कि यह बातें उन्होंने फरवरी में हुए बजट सत्र के दौरान कहीं थीं. जब राज्यसभा में सिंधिया के भाषण के तुरंत बाद दिग्विजय सिंह को बोलने का मौका मिला था. उस दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कृषि कानूनों के विरोध सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस की खूब आलोचना की थी. जब वह बोलकर बैठे तो राज्यसभा सभापति ने दिग्विजय सिंह का नाम पुकारा. इस पर सदन में ठहाके लग गए. दिग्विजय सिंह ने सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कहा, ”आप जिस तरह कांग्रेस में रहते हुए पार्टी का पक्ष रखते थे उसी तरह भाजपा का रख रहे हैं. वाह महाराज वाह, वाह महाराज वाह.”
दिग्विजय की टिप्पणी पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाब देते हुए कहा था, ”सब आप ही का आशीर्वाद है.” तब उन्होंने ने कहा था, ”मेरा आशीर्वाद हमेशा आपके साथ है, चाहे आप कांग्रेस में रहें, भाजपा में या किसी और पार्टी में.” दरअसल, गोहद के बेसली बांध में पानी लाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया, शैलेंद्र दशरथ सिंह गुर्जर सहित अन्य कांग्रेसी आंदोलन कर रहे थे. इसी को समाप्त कराने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गोहद के नया बस स्टैंड मैदान में आए थे. इस मौके पर लहार विधायक डॉ गोविंद सिंह, गोहद विधायक मेवाराम जाटव सहित अन्य कांग्रेसी भी मौजूद थे.