Madhya Pradesh

30 जून को शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे. कॉंग्रेस मनाएगी काला दिवस.

30 जून को कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में शिवराज सिंह चौहान की सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रदेशभर में काला दिवस के रूप में  मनाएंगी. शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को सरकार बनाई थी, 30 जून को पूरे 100 दिन होने पर कांग्रेस जिला और ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन और शिवराज सिंह चौहान पुतला जलाएगी.

गौरतलब है कि कॉंग्रेस पार्टी के सिंधिया गुट के 22 विधायकों ने अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. जिसकी वजह से कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी. और विधानसभा में बहुमत साबित करने से पहले ही कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया था.