सड़क पर कचरा फेंका तो लगा 1000 रुपए जुर्माना
देशभर में स्वच्छता को लेकर अलख जगी हुई है. हर कोई अपने गली-मोहल्ले, गांव और शहर को स्वच्छ देखना चाहता है. इसी को लेकर ग्वालियर नगर निगम भी इसी प्रयास में लगा है कि समस्त ग्वालियर शहर स्वच्छता की मिशल बने. इसी को लेकर वक्त-वक्त पर नगर निगम शहर भर ने जागरूकता अभियान भी चलाता है.
नगर निगम की टीम कल इसी एक अभियान पर वार्ड 46 नया बाजार मे निकल हुई थी. वहां अक दुकान के आगे कचरा का ढेर लगा हुआ था. जानकारी करने पर पता चला कि यह कचरा उसी दुकानदार है. जिसके बाद नगर निगम की टीम ने दुकानदार द्वारा रोड पर कचरा फेकने पर 1000 रुपए का जुर्माना कर दिया.