Gwalior newsMadhya Pradesh

युवराज सिंह के 6 छक्कों का टूटा रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी ने मार दिए 6 बॉल पर 6 छक्के

भोपाल – वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के आल आलराउंडर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के मार कर नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है। पोलार्ड एक ओवर में 6 छक्के मारने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए है इस से पहले युवराज सिंह, हर्शल गिब्स महज ऐसे दो बल्लेबाज है। युवराज सिंह ने ऐसा T – 20 वर्ल्ड कप 2007 में किया था जबकि गिब्स ने वन डे इंटरनेशनल मैच में किया था।

पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ किया ये कीर्तिमान हासिल –

श्रीलंका के खिलाफ एंटीगुआ में हो रहे टी – 20 मैच में अकिला धनंजय ने अपने दुसरे ओवर में हैट्रिक ली और तीसरे ओवर में 36 रन लुटा डाले। हुआ ये की पोलार्ड बैटिंग पर आये और 11 गेंदों में 38 रन बनाकर मैच का पासा ही पलट दिया। स्टेडिम के अलग अलग कोने में लगातार 6 बॉल में 6 छक्के। 131 रन के चुनौती को वेस्टइंडीज ने मात्र 13.1 ओवर में हासिल कर लिया।