मध्य प्रदेश में हुआ युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ, बोले सीएम डॉ मोहन यादव “गरीब, युवा, नारी और किसान,समाज में इससे बाहर और कुछ नहीं”
भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वामी विवेकानंद की जयंती और यूथ दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश में युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री यादव ने स्वामी विवेकानंद के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि “21वीं सदी भारत की है और हमें इन शब्दों को सही साबित करना है जिसमें युवाओं की सबसे अहम भूमिका रहने वाली है।” इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ज्ञान के उत्थान और विकसित भारत 2047 के संकल्प को भी दोहराया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस बात का खास जिक्र किया की युवा असीम ऊर्जा के स्रोत है और उन्हें सही दिशा मिलना चाहिए। युवा शक्ति मिशन इसी दिशा में सरकार द्वारा उठाए जा रहा एक कदम है।
मुख्यमंत्री यादव ने इस बात का भी जिक्र किया कि यह मिशन हर महीने में पूर्व मिशन से अलग है। इस मिशन के जरिए हम जी युवा को देख रहे हैं, वह युवा नौकरी लेने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला युवा होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं को समृद्धि मध्य प्रदेश और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की भी शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा इस मिशन के शुभारंभ के दौरान खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधायक कृष्णा गौर और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने युवाओं को संदेश दिया। युवाओं से किसने क्या कहा आइए देखें वीडियो के माध्यम से-
मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav)
सीएम डॉ. मोहन यादव ने युवा शक्ति मिशन को सरकार के लक्ष्य की जानकारी दी। उन्होनें कहा, “यह मिशन युवाओं की जिंदगी बदलेगा।” सीएम ने कहा, “गरीब युवा, नारी और किसान समाज में इससे बाहर और कुछ नहीं। युवा नौकरी देने वाला बने समाज को इस बात की ज़रूरत है।”
सीएम ने आगे कहा, “युवा असीम ऊर्जा का स्त्रोत उसे सही दिशा मिलना चाहिए। मैं शपथ लेता हूं कि मैं समृद्ध मध्य प्रदेश और विकसित भारत के संकल्प को साकार करूंगा।” इतना ही उन्होनें युवाओं को भी शपथ दिलाई।
वीडी शर्मा (VD Sharma)
युवा शक्ति मिशन के शुभारंभ के अवसर पर युवाओं से प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विडी शर्मा ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद से प्रेरित होने की सलाह दी। उन्होनें कहा, “My Dear Sisters and Brothers”, स्वामी विवेकानंद के इन शब्दों में भारत की मूल संस्कृतिक का स्वरूप विमान था।” उन्होनें अटल बिहारी वाजपेयी की कविता “”आंखों में वैभव के सपने पग में तूफानों की गति हो, राष्ट्र सिंधु का ज्वार ना रुकता आए जिस-जिस में हिम्मत हो।” का हवाला देते हुए युवाओं से कहा “जरूरत पड़ने पर युवाओं को बलिदान देना है लेकिन आज उन्हें देश के लिए जीने की जरूरत है। उन्हें सोचना चाहिए कि वे समाज में अपनी भूमिका कैसे निभा सकते हैं। 2047 विकसित भारत का संकल्प आपको लेना है।”
विश्वास सारंग (Vishwas Sarang)
विश्वास सारंग ने युवा शक्ति मिशन को लेकर कहा, “यह प्रदेश के युवाओं के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।” पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव के लिए दुष्यंत त्यागी की पंक्तियों को लेकर कहा, “पीएम और सीएम का लक्ष्य “मेरी कोशिश है यह सूरत बदलनी चाहिए। विश्व में संस्कृति, क्रांति और दर्शन के परिवर्तन का अग्रेसर हमेशा युवा रहा है। आने वाला भविष्य आपको निर्धारित करना है।
उन्होनें कहा, “युवा शक्ति मिशन 2047 विकसित भारत के महायज्ञ के संकल्प में मध्य प्रदेश की आहुति है। 2047 विकसित भारत और GYAN के उत्थान के लिए इस मिशन की शुरुआत सीएम डॉ मोहन यादव का लक्ष्य है।”
कृष्णा गौर (Krishna Gaur)
कृष्णा गौर ने कहा,” युवाओं के विकास लिए मध्य प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। बोलीं कृष्णा गौर, युवा शक्ति मिशन स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसाद करने में एक बड़ी भूमिका निभाएगा।”
सीएस अनुराग जैन (CS Anurag Jain)
सीएस अनुराग जैन ने कहा, “यह सरकार का नहीं समाज का मिशन है। एकला चलो में नहीं सामूहिकता में होती है शक्ति, इस मिशन को सफल बनाने सरकार के साथ समाज की बड़ी भूमिका निभाएगा।
उन्होंने कहा, “15 हज़ार से ज्यादा स्टेक होल्डर्स से डिस्कशन के बाद किया गया युवा शक्ति मिशन का ड्राफ्ट तैयार किया गया है। यह निर्णय सीएम मोहन यादव द्वारा पीएम मोदी के GYAN के उत्थान के संकल्प की प्रेरणा को आधार बना लिया गया।” आगे कहा, “विवेकानंद जी के विचारों ने मेरी जिंदगी की पूरी दिशा बदल दी।”
15 हज़ार से ज्यादा स्टेक होल्डर्स से डिस्कशन के बाद किया गया युवा शक्ति मिशन का ड्राफ्ट तैयार…….