IndoreMadhya Pradesh

मध्यप्रदेश में जंगलराज : शराब माफिया के गुर्गों ने युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

इंदौर। मध्यप्रदेश में काननू व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। पुलिस प्रशासन लोगों की सुरक्षा करने के बजाय खुद उनके लिए मुसीबत बन गया है, जिससे गुंडे माफिया खुलेआम दबंगई और मनमानी पर उतर आए हैं। इंदौर के शराब माफिया के गुर्गों द्वारा एक युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद से तो यही लगता है। शराब माफिया के गुर्गों को शक था कि युवक अवैध शराब की तस्करी करता है। फिलहाल पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।


राजेन्द्र नगर पुलिस के अनुसार, मामले में चोइथराम स्थित शॉप के मैनेजर हंसराज, कर्मचारी नीलेश, सत्येंद्र, सोनू सिंह, शिवा और रामनिवास पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि युवक को अन्नपूर्णा क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी किए जाने के संदेह में आरोपियों द्वारा पकड़ा गया था और उसके साथ मारपीट की गई थी। जिस युवक को बंधक बनाकर पीटा गया था वह पुलिस के सामने नहीं आया है। इसके चलते राजेन्द्र नगर थाने के टीआई को फरियादी बनाकर केस दर्ज किया गया है।


इंदौर में शराब माफिया के कर्मचारियों की गुंडागर्दी लगातार बढ़ती जा रही है। अवैध शराब के परिवहन की चेकिंग का काम पुलिस और आबकारी विभाग का है लेकिन यह गुंडे शंका के आधार पर किसी भी व्यक्ति की चेकिंग कर रहे हैं। इंदौर जिले की अधिकांश शराब दुकानों में इस तरह की गुंडा स्क्वॉड बन गई है लेकिन पुलिस इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है।