by-election videoGwalior news

युवा को चाहिये रोजगार, किसान को चाहिये फसल का उचित व्यापार

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. 3 नवंबर को इन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. इन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. प्रत्याशी कुर्सी पाने के लिए पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं. इसी कड़ी में लोक गीतों पर नृत्य के जरिए भी मतदाताओं को लुभाया जा रहा है. जनता को लुभाने के लिये नये नये तरीके अपनायें जा रहें है.
ग्वालियर खबर की जनता ने जब जनता से बात की तो एक युवा ने कहा की युवा बस रोजगार और वकैन्सी चाहता है.

देखिये युवक ने और क्या कहा-