BhopalMadhya Pradesh

युवा संवाद : मध्यप्रदेश के तीन करोड़ युवाओं से जुड़ेंगे कमलनाथ

भोपाल। सरकारी नौकरियों में मध्यप्रदेश के युवाओं को मौका देने के मुख्यमंत्री शिवराज के ऐलान के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ युवा संवाद करेंगे यूथ के साथ मन की बात करने की तैयारी कर रहे हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने 20 अगस्त को युवा संवाद के जरिए प्रदेश के करीब तीन करोड़ युवाओं को संबोधित करेंगे। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश को संबोधित करने वाले कमलनाथ अब प्रदेश के युवाओं के मन की बात करने की तैयारी में है।

पूर्व सीएम कमलनाथ 20 अगस्त को शाम 4 बजे सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के जरिए युवाओं से संवाद करेंगे। कमलनाथ अपने 15 महीने की सरकार के कार्यकाल में युवाओं के लिए उठाए गए कदम, युवा स्वाभिमान योजना समेत दूसरे मुद्दों को लेकर अपनी बात रखने का काम करेंगे। साथ ही युवाओं को लेकर कांग्रेस की अगली रणनीति का भी खुलासा करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं के सुसाइड के बढ़ते मामलों के विषय पर भी संवाद करेंगे। कोरोना संकटकाल में बीजेपी की नीतियों से बने हालातों को लेकर भी कमलनाथ युवाओं से रूबरू होंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि कमलनाथ प्रदेश से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रदेश की जनता से रूबरू हो रहे हैं। बढ़ती बेरोजगारी समेत युवाओं के मुद्दों पर चर्चा करना आज के समय में जरूरी हो गया है। यही कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ युवाओं से उनके मन की बात कर कांग्रेस पार्टी की युवा सोच को उनके सामने रखने का काम करेंगे।


प्रदेश में 20 से 29 की उम्र के 27.38 फीसदी, 30 से 39 की उम्र के 25.58 फीसदी वोटर हैं। 5.34 करोड़ वोटर में से 2.75 करोड़ से ज्यादा वोटर युवा हैं। सबसे अहम बात है यह है कि प्रदेश में 27 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भी निर्णायक भूमिका में युवा वोटर ही हैं और यही कारण है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही यूथ वोटर्स पर फोकस कर रहे हैं।

बीजेपी का तंज
कमलनाथ के युवा जन संवाद को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस सरकार में युवाओं को नौकरी देने के नाम पर ढोर चराने और बैंड बाजा की ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की गई थी, जो बताती है कि कांग्रेस की युवा सोच क्या है। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले सरकारी नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को मौका दिए जाने का ऐलान कर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला है। सीएम शिवराज के युवाओं को साधने के लिए किए गए ऐलान का काउंटर करने के लिए अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोर्चा संभाला है।