BhopalMadhya Pradesh

महंगाई के खिलाफ भोपाल में यूथ कांग्रेस का जबरदस्त प्रदर्शन

राज्य में बढती महंगाई के विरोध में भोपाल में यूथ कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. सीएम हाउस का घेराव करने निकले कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बेरिकेडिंग कर रोकने की कोशिश की. इस विरोध प्रदर्शन में पूरे राज्य भर से कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे थे.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बेकाबू होता देख पुलिस बाल प्रयोग भी किया. जब वे बेरिकेड पर चढ़ने की कोशिश करने लगे तो पहले से तैयार पुलिस ने उन पर पानी की बौछार कर दी. वॉटर कैनन की तेज बौछार भी कार्यकर्ताओं का जोश कम नहीं कर पायी.

मुश्किल समय में हर चीज हो रही महंगी

यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होने भोपाल आए अध्यक्ष श्रीनिवासन ने कहा कोरोना के समय में छोटी से लेकर हर बड़ी चीज महंगी हो रही है. सरकार को पेट्रोल पंप का नाम भी बदलकर वसूली केंद्र रख देना चाहिए. लोग पेट्रोल ही नहीं भरवाने जा रहे हैं बल्कि टैक्स भरने जा रहे हैं. उन्होंने कहा विधानसभा सत्र चलाना चाहिए था लेकिन डेढ़ दिन में ही सत्र खत्म कर दिया गया. गौरतलब है कि शिवराज सरकार ने विधानसभा में विपक्ष के सवालों से घिरते देखकर विधानसभा सत्र समय से पहले ही स्थगित करवा दिया.

सरकार के विकास के लिए कोई रोडमैप नहीं है

महंगाई और बेरोजगारी पर भी सत्र में चर्चा होनी चाहिए थी. पूरे देश में युवा, कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की तरफ देख रहे हैं. जनता ने कोरोना संकट में सरकार की अव्यवस्थाओं को देखा है. सही समय पर ऑक्सीजन और बेड वेंटिलेटर,इंजेक्शन लोगों को नहीं मिल पाए. सरकार के विकास के लिए कोई रोडमैप नहीं है. जबरदस्त स्तर पर हमारे साथ युवा जुड़ रहे हैं.

वहीं कार्यकर्ताओं पर हुई पुलिस की कार्यवाही को लेकर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवासन ने ट्वीट करके सरकार और पुलिस पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट में कहा कि, “सिर्फ वाटर-कैनन और लाठियां क्यों? मंदसौर की तरह गोलियां चलवा दीजिये शिवराज जी, अपना हक मांगने युवा सड़कों पर जो उतरें है.”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि अगर ये वाटर-कैनन और लाठियां हमारे हौसलें को डिगा सकती तो आज भी ये देश गुलाम होता, गद्दी छोड़ो शकुनि ‘मामा’ शिवराज..!