Madhya Pradesh

कोरोना मरीजों से अस्पतालों की लूट का विरोध करने पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बरसीं लाठियां

जबलपुर । कोरोना मरीजों से इलाज के नाम पर निजी अस्पतालों को मनमानी फीस लेने की छूट के विरोध और सरकारी अस्पतालों में अराजक व्यवस्थाओं के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस वालों ने लाठियां बरसाईं।


युवक कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अस्पतालों के लूट पर शनिवार को विक्टोरिया अस्पताल स्थित सीएमएचओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन शुरू किया। युकां कार्यकर्ताओं की नारेबाजी को रोकने के लिए पुलिस बल पहुँचा और देखते ही देखते माहौल गर्मा गया, जिसके कारण कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प शुरू हो गई।
युकां कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जनता की परेशानियों को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन को बंद कराने के लिए पुलिस ने बेवजह लाठियाँ भाँजना शुरू कर दीं, जिसके कारण एक दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता घायल हो गए। प्रदर्शन में रिजवान अली कोटी, रघु तिवारी, अमित सोनकर, बादल पंजवानी, कपिल भोजक, सागर शुक्ला, राहुल रजक, सैमुअल जेवियर व अन्य मौजूद रहे।


कोरोना मरीजों से हो रही लूट-खसोट बंद हो
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद् जबलपुर द्वारा जिले के अस्पतालों में कोरोना महामारी को लेकर जारी लूट-खसोट, अनियमितताओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। अरविंद श्रीवास्तव, राजेन्द्र गुप्ता, एसके मिश्रा, पीके बोस, एसवी रानडे, मुस्तफा अंसारी, शब्बीर मंसूरी, डीके सिंह, आरएस तिवारी, बाबा रवि जैन, रामरतन, अजय यादव का कहना है कि पूर्व में कलेक्टर व निजी अस्पतालों के संचालक मंडल की एक बैठक कर निजी अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार हेतु कुछ दरें निर्धारित की गई थीं, जिन्हें संचालकों ने सहमति भी दी थी, परन्तु आपसी सहमति की अवहेलना करते हुए लगभग सभी निजी हॉस्पिटल कोरोना प्रभावित मरीजों के साथ लूट-खसोट पर उतर आये हैं और उन्होंने अपनी मनमर्जी की दरें तय कर रखी हैं, जिन्हें तत्काल बंद किया जाए।