आपकी आँखे देती है शुभ और अशुभ का संकेत
दोस्तों आज मैं बात करने वाली हूं कि आंखों का फड़कना शुभ होता है या अशुभ दोस्तों अक्सर हमारी आंखें और जो है फड़कती रहते हैं यानी जो आंखों की ऊपरी लीड है वह फड़फड़ाती रहती है और हम सोचते हैं कि कौन सी आंख का फड़कना हमारे लिए शुभ दायक है धन दायक है लाभदायक है और कौन सी आंख फड़कना हमारे लिए अशुभ है कुछ बुरा होने का संकेत है.
आंखें फड़कने का अर्थ है दोस्तों की कभी कभी आंखों के ऊपर जो पलकें होती है वह अचानक बहुत तेज़ चलने लगती है. बहुत तेजी से ऊपर नीचे हो रही है तो उसी को हम आंखों का फड़कना बोलता है.
ज्योतिष शास्त्र में इसकी अलग मान्यता है
दांयी आंख का फड़कना
दांयी आंख का फड़कना शुभ माना जाता है. यदि दांयी आंख की ऊपरी पलक और भौंवें फड़कती है तो व्यक्ति की मन की इच्छाएं पूरी हो जाती है, पदोन्नति तथा धन लाभ होता है. परंतु दांयी आंख के नीचे के हिस्से का फड़कना अशुभ सूचना का संकेत देता है.
बांयी आंख का फड़कना
बांयी आंख का फड़कना अशुभ माना जाता है. यदि बांयी आंख की पलक और भौंवें फड़कती है तो व्यक्ति के दुश्मन से लड़ाई हो सकती है तथा दुश्मनी बढ़ सकती है. परंतु बांयी आंख के नीचे के हिस्से के फड़कने पर किसी से कहा सुनी हो सकती है तथा उसके सामने लज्जित होना पड़ सकता है. महिलाओं के लिए बाईं आंख फड़कना एक शुभ संकेत होता है.
क्या कहता है मेडिकल साइंस
1- आंखों में मांस पेशियों से संबंधित समस्या होने पर भी आंख फड़क सकती है.
2- तनाव के कारण भी आपकी आंख फड़क सकती है.
3- आंखों में थकान या कम्यूटर, लैपटॉप पर ज्यादा देर काम करते रहने से भी यह समस्या हो सकती है.
4- आंखों में सूखापन होने पर भी आंख फड़कने की समस्या होती है.
5- शरीर में मैग्नीशियम की कमी होने पर आंख फड़कने की समस्या पैदा सकती है.
रामायण में भी इसका उल्लेख किया गया है कि जिस समय सीता हरण हुआ उस समय श्री राम जी बोल रहे है लक्ष्मण जी से की लक्ष्मण बामांग मेरा फड़क रहा है यानी मेरी बाई आंख जो है फड़क रही है. जरूर कुछ अनिष्ठ होने वाला है.