BhopalMadhya Pradesh

आप दीजिए सच्चाई का साथ, विकास कराएगा कमलनाथ – कांग्रेस

भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक नई परंपरा की शुरुआत की है. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश की जनता के नाम कमलनाथ की तरफ से एक संदेश प्रसारित किया. यह प्रसारण कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से हुआ. अपने संदेश में कमलनाथ ने कई बातें कही हैं. उन्होंने इस संदेश में संविधान से छेड़छाड़ आरोप लगाया. अपनी 15 महीने की सरकार के बड़े फैसलों को भी गिनवाया.

संविधान से हुई है छेड़छाड़

इस संदेश में कमलनाथ ने इशारोें में भाजपा पर संविधान से छेड़छाड़ का आरोप लगाया. उन्होेंने कहा कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश आजाद हुआ. प्रजातंत्र के ढांचे में देश का संविधान बना. बाबा साहब अंबेडकर ने जब संविधान बनाया तो उन्होंने नैतिक एवं सैद्धांतिक राजनीति के प्रावधान रखे थे. आज संविधान कितने खतरे में हैं यह तस्वीर आपके सामने है.

माफिया-मिलावटखोर के चलाया खिलाफ अभियान

कमलनाथ ने कहा कि पहले माफिया और मिलावटखोर मध्यप्रदेश की पहचान थे. लेकिन उनके खिलाफ हमने अभियान चलाया. हमने मध्यप्रदेश की एक नई पहचान और प्रोफाइल बनाई है.

लाखों किसानों का किया कर्जा माफ

इस संदेश में कमलनाथ ने किसान फसल कर्ज माफ़ी योजना को दो चरणों में बनाकर पहले ही चरण में सत्ताइस लाख किसानों का बारह हजार करोड़ रुपये का कर्जा माफ़ करने की बात कही. एक जून से शुरू होने वाले तीसरे चरण में लगभग पांच लाख किसानों का कर्ज माफ़ करने का प्रावधान को जनता के सामने रखा. सौ रुपये में सौ यूनिट बिजली देने के निर्णय और किसानों को सिंचाई पंप लगाने और बिजली कनेक्शन की राशि घटाने के तथ्य रखे.

राज्य को निवेश सुगम बनाया

पूर्व सीएम ने प्रदेश में निवेश के लिए भरोसा पैदा करने उपलब्धि गिनवाई. इससे प्रदेश के नौजवानों को रोजगार और आर्थिक गतिविधि में तेजी आने का दावा किया.

सबसे ज्यादा गौशाला कांग्रेस सरकार ने बनवाईं

कमलनाथ ने कहा कि कुछ लोग समझते हैं कि गौ माता के लिए सिर्फ वही हैं. उनके सिवा और कोई गौमाता की सेवा कर ही नहीं सकता. ऐसे लोगों को मैं बता देना चाहता हूं कि देश भर में सबसे ज्यादा गौशाला मध्यप्रदेश में बनी हैं. और यह गौशालाएं हमने अपनी सरकार में बनवाई हैं.

कर्मचारियों का डीए बढ़ाया

कमलनाथ ने कहा कि उनकी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के कई भत्ते बढ़ाए. उनकी सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाया, स्वास्थ्य बीमा जैसे हित के फैसले उनकी सरकार ने लिए.

अध्यात्म विभाग बनाया, नदियों के संरक्षण का अभियान चलाया

आध्यात्म विभाग बनाने और राम-वन-गमन-पथ की योजना राशि स्वीकृत करने के साथ-साथ उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर, ओंकारेश्वर मंदिर के विकास के साथ-साथ पवित्र नर्मदा और शिप्रा नदी के संरक्षण का अभियान प्रारंभ करने की बात कही.

आप दीजिए सच्चाई का साथ, विकास कराएगा कांग्रेस का हाथ

कमलनाथ ने अपने संदेश में जनता से अपील की, कि मेरी सरकार के बहुत से काम और योजनाओं में से बहुत से अधूरे हैं मैंने एक नया मध्यप्रदेश बनाने का संकल्प लिया है. हर साल 15 अगस्त हम सभी के लिये एक नयी प्रेरणा और चुनौती लेकर आता है. हमें इस बार लोकतंत्र और संविधान को मजबूत बनाने के लिये एकजुट होकर आगे आना होगा. आज प्रदेश की तस्वीर आपके सामने है आज के दिन हम संकल्प लें हम सच्चाई को पहचानते हुए सच्चाई का साथ दें.