EntertainmentInternationalMadhya Pradesh

गूगल पर ये सर्च करने पर आप पड़ सकते हैं बड़ी मुसीबत में

इंटरनेट के ज्यादा इस्तेमाल के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं भी तेजी बढ़ रही हैं. गूगल सर्च एक पॉपुलर सर्च इंजन है. ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. जब भी किसी प्रोडक्ट के बारे में कोई जानकारी चाहिए होती है तो लोग गूगल का इस्तेमाल करते हैं. किसी भी विषय के बारे में जानकारी के लिए गूगल सर्च का उपयोग करते हैं. लेकिन हैकर्स भी यहां ताक लगाए रहते हैं और जैसे ही आप इन्हें सर्च करते हैं आप इनका शिकार हो जाते हैं. कुछ चीजें ऐसी भी हैं,जिनके बारे में गूगल पर भूलकर भी सर्च नहीं करना चाहिए.

हम आपको बताने जा रहे हैं कि गूगल पर कौन सी चीजें सर्च नहीं करनी चाहिए

सर्विस कस्टमर केअर नंबर निकालना

कस्टमर केयर नंबर गूगल पर किसी भी सर्विस के कस्टमर केयर नंबर सर्च कर उस पर फोन करना भी आपको महंगा पड़ सकता है. ऐसे कई केस सामने आ चुके हैं, जिनमें यूजर्स ने गूगल से कस्टमर केयर के नंबर सर्च कर उस पर फोन किया और उनके अकाउंट से रुपए निकाल लिए गए. दरअसल, साइबर क्रिमिनल लोगों की डिटेल लेने के लिए गूगल में कई गलत कस्टमर केयर नंबर्स को फ्लोट कर देते हैं. जब कोई उन नंबर्स पर कस्टमर केयर के नंबर समझकर फोन करते हैं तो उनके साथ ठगी कर लेते हैं. बता दें कि गूगल किसी भी जानकारी को वेरिफाई नहीं करता.

बम बनाने का तरीका खोजना

बम बनाने का तरीका गूगल पर भूलकर भी बम बनाने का तरीका न खोजें. इससे आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. दरअसल, गूगल इस तरह की सर्च को गंभीरता से लेता है. ऐसे शब्द सर्च करने वाले यूजर का IP एड्रेस गूगल तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दे देता है. ऐसे में आप सिक्योरिटी एजेंसियों के शक के दायरे में आ सकते हैं.

बैंक की जानकारी

बैंक की जानकारी न लें कोरोना काल में ऑनलाइन बैंकिंग और ट्रांजेक्शन पहले से ज्यादा बढ़ा है. इससे कई फायदे हैं तो नुकसान भी हैं. ध्यान रहे कि ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले हैकर्स बैंक की तरह URL बना देते हैं. इसके बाद हम जब भी उस बैंक का नाम डालते हैं तो हम उनके जाल में फंस जाते हैं और हमारे खाते में से पैसे चुरा लेते हैं. इसलिए हमेशा बैंक की जानकारी गूगल से न लेकर बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से लेनी चाहिए.