Madhya PradeshTechTechnology

शाओमी ने लॉन्च किया अपना पहला साइबर डॉग, कुत्ते की तरह वफादार होगा रोबोट

चीन की लोकप्रिय मोबाइल कंपनी Xiaomi ने एक रोबोट पेश किया है और इसे साइबरडॉग (CyberDog) का नाम दिया गया है. हालांकि रिपोर्ट्स की मानें, तो शाओमी की साइबरडॉग का बड़े पैमाने पर प्रॉडक्शन करने की कोई तत्काल योजना नहीं है . यह रोबोट शुरुआती 1000 यूजर्स के लिए ही है जिसकी कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग 1.15 लाख रुपये है।

शाओमी का यह साइबरडॉग रोबोट जो बहुत सारे सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर फ़ैसिलिटी से साथ आता है। हालांकि अभी तक चीनी कंपनी Xiaomi ने इस बात के बारे में बताया नहीं कि रोबोटिक डॉग को लॉन्च करने के पीछे उद्देश्य क्या है और इससे क्या होगा।

CyberDog के फीचर्स

वहीं बता दें कि शाओमी का यह रोबोट कई सारे फीचर्स के साथ आता है। बताया गया है कि यह वॉयस कमांड को फॉलो करता है, और साथ ही आपके आस-पास के चीजों को फॉलो करता है और कुत्ते की तरह व्यवहार भी करता है। हालांकि इसकी कोई जानकारी नहीं है कि यह कुत्ते की तरह भौंकेगा या नहीं। लेकिन अच्छी बात यह है कि यह आपको काटेगा नहीं और आप उम्मीद कर सकते हैं कि यह एक उत्कृष्ट रक्षक डॉग होगा जिसे भोजन या नींद की भी आवश्यकता नहीं होगी।