BhopalMadhya Pradesh

वाह री भाजपा सरकार, तिरंगे से ऊपर भाजपा का झंडा क्या इसे देशद्रोह नहीं कहेंगे

 स्वतंत्रता दिवस के दिन राष्ट्रध्वज तिरंगे से ऊपर बीजेपी का झंडा लगाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस ने इन घटनाओं की तीखी आलोचना की है. कांग्रेस ने इसे बर्दाश्त से बाहर करार देते हुए बीजेपी नेताओं के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है.

कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आगर मालवा में बीजेपी कार्यालय पर तिरंगे को बीजेपी के झंडा से नीचे फहराया गया था. इतना ही नहीं राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी मुख्यालय पर यही दृश्य देखने को मिला. यहां भी तिरंगे से ज्यादा महत्व बीजेपी के झंडे को दिया गया. तिरंगे झंडे के इस अपमान को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था. लोगों का कहना है कि यह दृश्य बीजेपी के फर्जी राष्ट्रवाद की पोल खोलता है, जो खुद को देश से ऊपर समझती है.

बीजेपी कार्यालय का यह दृश्य न सिर्फ अनैतिक है बल्कि कानून जुर्म भी है. यह पूरा प्रकरण भारतीय ध्वज संहिता (2002) के भी खिलाफ है, जिसके मुताबिक भारतीय झंडे से ऊंचाई या उसके बराबर पर किसी अन्य झंडे को नहीं फहराया जाना चाहिए. इसी तरह का एक दूसरा मामला राजगढ़ में भी देखने को मिला. यहां प्रभारी मंत्री मोहन यादव फूलों से सजी गाड़ी में परेड की सलामी लेने निकले थे. लेकिन हैरानी की बात ये है कि जिस गाड़ी में वे सवार होकर सलामी ले रहे थे, उसपर तिरंगे को उल्टा लटकाया गया था.