Gwalior newsMadhya Pradesh

सिंधिया का महल घूमने आई महिला ने खुद को बताया महारानी, सुरक्षाकर्मियों को पीटा

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल जय विलास पैलेस में एक महिला ने जमकर हंगामा किया उत्तरप्रदेश के लखनऊ से ग्वालियर स्थित जयविलास पैलेस घूमने आई महिला खुद को महारानी बताने लगी और जमकर हंगामा किया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने जब उसे रोकने और बाहर जाने को कहा तो वह महिला भड़क गई और सुरक्षाकर्मियों से गालीगलौज करने लगी. पैलेस के सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है.

खुद को बता रही थी यूपी की महारानी

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक महिला प्रियंका श्रीवास्तव ग्वालियर में सिंधिया राजघराने के महल जय विलास पैलेस घूमने आई थी. महिला ने बिना टिकट लिए महल में जाने की कोशिश की तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया. सुरक्षाकर्मियों के रोकने पर महिला हंगामा करने लगी और खुद को उत्तर प्रदेश की महारानी बताते हुए पैलेस के भीतर जाने के लिए जबरदस्ती करने लगी.

सुरक्षाकर्मियों को भी

जब उसे फिर से रोकने की कोशिश की गई तो महिला ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया. इस दौरान उसने किसी को नोंचा तो किसी को काट लिया. सूचना मिलने पर पुलिस जय विलास पैलेस पहुंची जहां महिला को हिरासत में ले लिया गया है. एसएसपी मृगाखी डेका का कहना है कि महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. एसएसपी ने बताया कि यूपी की रहने वाली इस महिला से पूछताछ की जा रही है.